• Hindi News
  • Business
  • Kotak Mahindra Bank Announces Devang Gheewalla As CFO, Milind Nagnur As COO From 1 April 2024

नई दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कोटक महिंद्रा बैंक ने सोमवार (19 फरवरी) को अपने टॉप मैनेजमेंट में बदलाव की अनाउंसमेंट की है। बैंक ने देवांग घीवाला को नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर यानी CFO नियुक्त किया है। वे इस पद की जिम्मेदारी 1 अप्रैल 2024 से संभालेंगे।

देवांग घीवाला को जैमिन भट्ट की जगह CFO बनाया गया है। जैमिन भट्‌ट CFO के अलावा ग्रुप के प्रेसिडेंट भी हैं। वे 31 मार्च 2024 को रिटायर हो जाएंगे।

चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर बने मिलिंद नागनूर ​​​​​​​
देवांग घीवाला के अलावा मिलिंद नागनूर को बैंक का चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) नियुक्त किया गया है। वे भी इस पद की जिम्मेदारी 1 अप्रैल 2024 से संभालेंगे। मिलिंद नागनूर वर्तमान में बैंक के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर हैं।

कोटक महिंद्रा बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, ‘नागनूर बैंक के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर बने रहेंगे और बैंक के ऑपरेशंस के साथ-साथ ग्रुप टेक्नोलॉजी आर्किटेक्चर एंड साइबर सिक्योरिटी का काम भी संभालेंगे।’

मणियन को जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया
​​​​​​​बैंक ने केवीएस मणियन को एक बार फिर जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है। वे 1 मार्च 2024 से इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। मणियन वर्तमान में बैंक के होल-टाइम डायरेक्टर हैं।

शांति एकंबरम को डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर ​​​​​​​बनाया
मणियन के अलावा बैंक ने शांति एकंबरम को भी फिर से डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है। वे भी 1 मार्च से ही इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। शांति एकंबरम वर्तमान में बैंक के होल-टाइम डायरेक्टर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here