• Hindi Information
  • Jeevan mantra
  • Dharm
  • Mahashivratri 2024, Shivratri Puja Ideas, We Shuould Shivling In The Home, Shivling Made Of Which Metals Are Auspicious

10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आज महाशिवरात्रि (8 मार्च) है। माना जाता है कि इस दिन शिव जी शिवलिंग के ब्रह्मा जी और भगवान विष्णु के सामने प्रकट हुए थे। एक अन्य मान्यता के मुताबिक इस दिन शिव-पार्वती का विवाह हुआ था। इस पर्व पर शिव जी की पूजा और उनके मंदिरों में दर्शन पूजन करने की परंपरा है।

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के मुताबिक, जो लोग घर में शिवलिंग स्थापित करना चाहते हैं, उनके लिए महाशिवरात्रि का दिन बहुत शुभ है। आज घर में शिवलिंग स्थापित किया जा सकता है, लेकिन शिवलिंग के आकार और धातु से जुड़ी कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें…

कितना बड़ा शिवलिंग स्थापित करें घर में

अगर घर में शिवलिंग स्थापित करना चाहते हैं तो शिवलिंग के आकार पर विशेष ध्यान देना चाहिए। बड़ा शिवलिंग बड़े मंदिरों में ही स्थापित करना चाहिए। घर के लिए छोटा सा शिवलिंग शुभ रहता है।

शिव पुराण में बताया गया है कि घर में हाथ के अंगूठे के पहले भाग से बड़ा शिवलिंग रखने से बचना चाहिए।

शिवलिंग के साथ ही गणेश जी, देवी पार्वती, कार्तिकेय स्वामी और नंदी की छोटी सी प्रतिमा भी जरूर रखें।

शिव परिवार की पूजा एक साथ करने से पूजा का फल जल्दी मिल सकता है।

घर के मंदिर के आसपास साफ-सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए। रोज सुबह-शाम शिवलिंग के पास दीपक जलाना चाहिए। पूजा करें। बिल्व पत्र चढ़ाएं। भगवान को भोग रोज लगाएं।

शिवलिंग के लिए कौन-कौन धातु शुभ होती हैं?

मिट्टी, पत्थर, सोना, चांदी, पीतल से बने शिवलिंग पूजा-पाठ के लिए बहुत शुभ होते हैं। हमें अपनी श्रद्धा और सामर्थ्य के अनुसार शिवलिंग की धातु का चयन करना चाहिए।

इन धातुओं के अलावा स्फटिक और पारद के शिवलिंग भी पूजा के लिए बहुत शुभ होते हैं।

ध्यान रखें एल्युमिनियम, लोहे या स्टील से बने शिवलिंग की पूजा करने से बचना चाहिए। ये धातुएं पूजा-पाठ के लिए शुभ नहीं मानी जाती हैं।

शिवलिंग खंडित हो जाए तो क्या करना चाहिए?

शिवलिंग शिव जी का निराकार रूप माना जाता है। निराकार यानी शिवलिंग का कोई विशेष आकार नहीं होता है। अगर शिवलिंग खंडित भी हो जाता है, तब भी वह पूजनीय होता है।

ध्यान रखें अगर शिव जी की प्रतिमा खंडित हो जाए तो उसे मंदिर से हटा देना चाहिए। खंडित प्रतिमा की पूजा करने से बचना चाहिए।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here