1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से आलिया भट्ट ने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में अपनी एक्टिंग से दर्शकों को भले ही आलिया भट्ट नहीं इम्प्रे्स कर पाई, लेकिन इम्तियाज अली की फिल्म ‘हाईवे’ से उन्होंने साबित कर दिया कि अगर अच्छे मौके मिले तो वो चैलेंजिंग भूमिकाएं बखूबी निभा सकती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट ने बताया कि जब वो फिल्म कर रही थी तो पिता महेश भट्ट का फिल्म को लेकर कैसा रिएक्शन था।

आलिया भट्ट ने कहा -फिल्म हाइवे को लेकर डैडी (महेश भट्ट) बहुत उत्साह थे। हर दिन वह मुझे फोन करते थे और कहते थे कि तुम अच्छी लग रही हो, इम्तियाज को मेरा प्यार दो, वह तुम्हें बदल देगा। डैडी की कही यह बात सच साबित हुई। मैं मानती हूं कि हाइवे की वीरा त्रिपाठी का किरदार मेरे लिए मील का पत्थर साबित हुई।

आलिया भट्ट ने कहा- इम्तियाज मुझसे मिलने मेरे घर आए तो डैडी वहीं थे। वे मेरे डैडी को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं। इम्तियाज ने मुझे स्क्रिप्ट सौंपी, मैं उत्साह से कांप रही थी। डैडी ने कहा कि अपने कमरे में जाकर इसे पढ़ना शुरू करो। उन्होंने कहा कि अगर कोई डायरेक्टर रात 10 बजे तुम्हारे घर आता है तो तुम्हें फिल्म जरूर करनी चाहिए।

आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो ‘जिगरा’ में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्माण आलिया भट्ट ने खुद अपने प्रोडक्शन इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस और करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस के साथ किया है। इसके अलावा वो संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर और वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की फिल्म में नजर आएंगी। वहीं, बात करें इम्तियाज अली की तो 12 अप्रैल को उनकी फिल्म अमर सिंह चमकीला प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here