6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मानुषी छिल्लर और वरुण तेज अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ को लेकर चर्चा में हैं। आज यानी 14 फरवरी के दिन फिल्म की पूरी टीम लेथपोरा कैंप में पुलवामा स्मारक स्थल का दौरा करने पहुंचीं। बता दें, पुलवामा आतंकी हमले की पांचवीं बरसी पर ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ के एक्टर्स ने जम्मू-कश्मीर में पुलवामा स्मारक स्थल पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

पुलवामा स्मारक स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते मानुषी छिल्लर और वरुण तेज।

पुलवामा स्मारक स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते मानुषी छिल्लर और वरुण तेज।

5 साल पहले हुआ था पुलवामा अटैक

आज ही के दिन 14 फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में एक आत्मघाती हमलावर ने आईईडी से भरी बस के साथ सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया था। इस आतंकी घटना में 40 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे। इस घटना को आज 5 साल हो चुके हैं। इसी के चलते ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ की टीम ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

1 मार्च को रिलीज होगी फिल्म 'ऑपरेशन वैलेंटाइन'।

1 मार्च को रिलीज होगी फिल्म ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’।

फिल्म की कहानी क्या होगी

हाल ही में फिल्म ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ का टीजर रिलीज किया गया था। फिल्म की कहानी भारत के सबसे बड़े एयरस्ट्राइक पर बेस्ड होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो, पुलवामा में वैलेंटाइन्स डे के दिन, सैनिकों पर हुए आत्मघाती हमले का बदला लेने के लिए भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तान में घुसकर एयरस्ट्राइक किया था। ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ का डायरेक्शन शक्ति प्रताप सिंह हाड़ा ने किया है।

जवानों के साथ तस्वीर क्लिक करवाते एक्टर वरुण तेज।

जवानों के साथ तस्वीर क्लिक करवाते एक्टर वरुण तेज।

फिल्म ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ में वरुण तेज ने अर्जुन देव की भूमिका निभाई है। वहीं, मानुषी छिल्लर एक रडार ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म से शक्ति प्रताप सिंह हाड़ा बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म दो भाषा हिंदी और तेलुगु में रिलीज की जाएगी।

जवान से हाथ मिलाते वरुण तेज।

जवान से हाथ मिलाते वरुण तेज।

खबरों की मानें तो पहले फिल्म 16 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, अब 1 मार्च को रिलीज होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here