मुंबई13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कंज्यूमर प्रोडक्ट कंपनी मैरिको लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे जारी किए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 4.92% बढ़कर ₹320 करोड़ रहा है।

एक साल पहले की समान तिमाही में मैरिको को ₹305 करोड़ का मुनाफा हुआ था। तिमाही आधार पर देखें तो, कंपनी के मुनाफा में अक्टूबर-दिसंबर (Q3FY24) की तुलना में जनवरी-मार्च में 17.09% की कमी आई है।

प्रति शेयर ₹9.50 डिविडेंड देगी कंपनी
Q3FY24 में मैरिको ने ₹386 करोड़ का प्रॉफिट दर्ज किया था। रिजल्ट के साथ ही कंपनी ने निवेशकों को प्रति शेयर ₹9.50 डिविडेंड यानी लाभांश देने का ऐलान किया है। कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे डिविडेंड या लाभांश कहते हैं।

कंपनी का रेवेन्यू 5.74% घटकर ₹2,806 करोड़ रहा
वित्त वर्ष की तुलना करें तो, 2023-24 में कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू (आय) सालाना आधार पर 1.14% घटकर ₹9,653 करोड़ रहा। पिछले फाइनेंशियल ईयर यानी 2022-23 में यह ₹9,764 करोड़ रहा था। हालांकि, पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 13.61% बढ़कर 1,502 करोड़ रुपए रहा है। पिछले साल यह 1,322 करोड़ था।

मैरिको के शेयर ने एक साल में दिया 0.22%​​​​​​ रिटर्न
नतीजो के बाद आज यानी सोमवार 6 मार्च को मैरिको का शेयर 2.89% की बढ़त के साथ 531.85 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी ने शेयर ने पिछले 1 महीने में 2.48%, 6 महीने में 1.41% और एक साल में 0.22% का रिटर्न दिया है। इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक शेयरों में 1.92% की गिरावट रही है।

आज यानी सोमवार 6 मार्च को मैरिको का शेयर 2.89% की बढ़त के साथ 531.85 रुपए पर बंद हुआ।

आज यानी सोमवार 6 मार्च को मैरिको का शेयर 2.89% की बढ़त के साथ 531.85 रुपए पर बंद हुआ।

वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने 1.2 बिलियन डॉलर का बिजनेस किया
मैरिको ग्लोबल लीडिंग कंज्यूमर प्रोडक्ट कंपनी है। यह ब्यूटी और वेलनेस प्रोडक्ट्स बनाती है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में भारत सहीत एशिया और अफ्रिका के कुछ चुनिंदा मार्केट से 1.2 बिलियन डॉलर (करीब 10,021 करोड़ रुपए) का बिजनेस किया था।

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इसके प्रोडक्ट्स की पहुंच हर तीन में से एक भारतीय के पास है। इस हिसाब भारत की जनसंख्या को अगर 140 करोड़ माना जाए तो मैरिको के प्रोडक्ट्स 46 करोड़ से ज्यादा भारतीय इस्तेमाल करते हैं।

पैरासूट, सफोला, हेयर एंड केयर जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है कंपनी
कंपनी का रेवेन्यू में 25% हिस्सेदारी इंटरनेशनल बिजनेस की है। मैरिको पैरासूट, सफोला, हेयर एंड केयर, निहार नेचुरल्स, मेडिकर, कोको सोल, सेटवेट और रिवाइव जैसे प्रोडक्टस् बनाती है। भारत में पुडुचेरी, जलगांव, गुवाहाटी, बड़ी, और सनद में फैक्ट्रियां हैं।

मैरिको के अंडर सफोला, निहार, पैरासूट जैसे कई ब्रांड हैं।

मैरिको के अंडर सफोला, निहार, पैरासूट जैसे कई ब्रांड हैं।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here