1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अंतरंग पलों को रोमांचक बनाने की कोशिश में कई बार कपल इतने उलझ जाते हैं कि गलतियां कर बैठते हैं। फिर यही गलतियां आपसी तकरार की वजह बन जाती हैं। सेक्सोलॉजिस्ट डॉ. राजन भोसले बता रहे हैं सेक्शुअल रिलेशन को समझने और रोमांचक बनाने के उपाय।

मैं स्पैनिश फ्लाई के बारे में जानना चाहती हूं। क्या ये उत्तेजना बढ़ाने का काम करती है? क्या मैं इसका इस्तेमाल कर सकती हूं? मैं जानना चाहती हूं कि ये कहां उपलब्ध है। क्या आप मुझे इसके बारे बता सकते हैं?

आपका यह सवाल पूछना ही मुझे चिंतित कर रहा है, क्योंकि स्पैनिश फ्लाई स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि भारत में कहीं भी स्पैनिश फ्लाई उपलब्ध नहीं है। स्पैनिश फ्लाई के नाम पर जो बेचा जा रहा है वह नकली उपाय है।

स्पैनिश फ्लाई स्पेन और यूरोप के कुछ हिस्सों में पाए जाने वाले बीटल से बना पाउडर है। अगर कोई महिला आंतरिक रूप से इसका इस्तेमाल करती है तो वजाइनल एरिया में सूजन और जलन होने लगती है। इसके कारण रिप्रोडक्टिव सिस्टम डैमेज हो सकता है और यह नुकसान फिर स्थायी रूप से हो जाता है।

हमारे पास जो कोई भी स्पैनिश फ्लाई के बारे में जानना चाहता है, हम उसे यही सलाह देते हैं कि ऐसे किसी भी रोमांच का उपयोग बहुत महंगा पड़ सकता है। स्पैनिश फ्लाई महिला के जननांगों के चारों तरफ रक्त वाहिकाओं को पतला कर देता है, जिससे उसे यौन उत्तेजना की झूठी अनुभूति होती है।

मेरी सलाह यही है कि आप ऐसा कोई भी एक्सपेरिमेंट न करें। उत्तेजना बढ़ाने के नाम पर बेची जाने वाली सभी दवाइयां बोगस हैं। सच ये है कि सेक्शुअल डिजायर बढ़ाने वाली कोई टॉनिक होती ही नहीं है। ऐसी दवाइयां बेचकर लोगों की भावनाओं के साथ खेला जा रहा है।

पिछले आठ महीनों से हम घरेलू समस्याओं से जूझ रहे हैं। इसका असर हमारे फिजिकल रिलेशन पर भी पड़ा। तनाव की वजह से काफी समय से हमें फिजिकल रिलेशन बनाने में खयाल तक नहीं आया। अब मैं कोशिश करती भी हूं तो पति का मूड नहीं बनता। अपने अंतरंग पलों पहले की तरह खुशहाल बनाने के लिए हमें क्या करना चाहिए?

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव जीवन का हिस्सा बनता जा रहा है। इसका असर कपल के फिजिकल रिलेशन पर भी पड़ता है। ऐसे में कपल के बीच अगर लंबे समय तक फिजिकल रिलेशन न हो तो रिश्ते में ठहराव आ जाता है। धीरे धीरे उन्हें इसकी आदत पड़ जाती है।

लेकिन ये अच्छी स्थिति नहीं है। इसके लिए कपल को खुद पहल करनी चाहिए। आपको पति से इस बारे में बात करनी चाहिए। यदि घर का माहौल अनुकूल नहीं है तो वीकेंड हॉलिडे प्लान करें। घर से दूर अकेले वक्त बिताने से आप दोनों को एक दूसरे के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा। साथ ही माहौल बदलने से आपका मूड भी बदल जाएगा।

फिजिकल रिलेशन में लंबा गैप रिश्ते के लिए अच्छा नहीं होता। ऐसी स्थिति में कभी कभी पति-पत्नी के बीच कोई तीसरा आ सकता है। पहले आप दोनों मिलकर अपने सेक्शुअल रिलेशन को बेहतर बनाने की कोशिश करें। इसके बावजूद यदि समस्या हल न हो तो काउंसलर की मदद लें।

सेक्स सीरियसली में जानिए कुछ और सवाल-

संबंध बनाते समय पति सिर्फ अपनी इच्छाओं का ध्यान रखते हैं। मैं क्या चाहती हूं इससे उन्हें मतलब नहीं। मैं लिहाज के मारे कुछ कह नहीं पाती। लेकिन मैं अपनी सेक्शुअल लाइफ से खुश नहीं हूं। मैं क्या करूं कि पति मेरी भावनाएं समझ जाएं।

फिजिकल रिलेशन में पत्नी का असंतुष्ट रह जाना महिलाओं की एक बड़ी समस्या है। ये अच्छी बात है कि आप अपनी यौन इच्छाओं को लेकर जागरूक हैं। कई महिलाओं को इसकी जानकारी तक नहीं होती।

हमारे देश में लड़कियों को बचपन से यही सिखाया जाता है कि शारीरिक संबंध बनाना गलत बात होती है। ऐसे में कई लड़कियां शादी के बाद भी फिजिकल रिलेशन बनाने में हिचक और घबराहट महसूस करती हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मेरी उम्र 24 साल है। हमारी शादी को अभी तीन महीने ही हुए हैं। पिछले कुछ दिनों से मैं वजाइना में एक अजीब सी गंध महसूस कर रही हूं। मैं जानना चाहती हूं कि ऐसा क्यों हो रहा है? मुझे इस बारे में बात करने में बहुत शर्मिंदगी महसूस हो रही है। मैं दिन में दो बार अच्छी तरह से नहाती हूं। शरीर की सफाई का पूरा ध्यान रखती हूं। फिर ये बदबू क्यों आ रही है?

आपने जो लक्षण बताए हैं, वो वजाइनल इंफेक्शन के संकेत हो सकते हैं। महिलाओं में वजाइनल इंफेक्शन होना आम बात है। लेकिन शादी के बाद दोनों में से किसी एक पार्टनर को इंफेक्शन हो, तो दूसरे को भी हो जाता है, इसलिए दोनों का एक साथ इलाज होना बेहद जरूरी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here