स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 17वें सीजन के 44 मैच खत्म हो चुके हैं। शनिवार को 2 मैच खेले गए। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 10 रन से हराया। वहीं लखनऊ सुपरजायंट्स को दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेट से हराया।

शनिवार के नतीजों के बाद राजस्थान टॉप पर कायम है, वहीं लखनऊ भी टॉप-4 में बरकरार है। दूसरी ओर दिल्ली ने टॉप-5 टीमों में जगह बना ली, वहीं मुंबई 9वें नंबर पर बरकरार है।

पॉइंट्स टेबल की मौजूदा स्थिति…

दिल्ली ने बनाई टॉप-5 में जगह
शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 257 रन बनाए। मुंबई ने भी कड़ी टक्कर दी लेकिन टीम 20 ओवर में 247 रन ही बना सकी।

  • दिल्ली की पिछले 5 मैचों में यह चौथी जीत रही। टीम 10 में से 5 मैच जीतकर 10 पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गई। दिल्ली ने चेन्नई को छठे स्थान पर धकेला।
  • मुंबई की 9 मैचों में छठी हार रही, टीम इस सीजन महज 3 जीत से 6 पॉइंट्स लेकर 9वें नंबर बरकरार है।

राजस्थान टॉप पर कायम
शनिवार को दूसरे मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 196 रन बनाए। राजस्थान ने 19 ओवर में 3 ही विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

  • राजस्थान की 9 मैचों में यह 8वीं जीत रही। टीम 16 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर कायम है। राजस्थान अब प्लेऑफ में जगह पक्की करने से महज एक जीत दूर है।
  • लखनऊ की 9 मैचों में चौथी हार रही, टीम 5 जीत से 10 पॉइंट्स लेकर चौथे नंबर पर बरकरार है। इतने ही पॉइंट्स लेकर हैदराबाद और कोलकाता LSG से ऊपर हैं। क्योंकि दोनों का रन रेट लखनऊ से बेहतर है।

आज गुजरात के पास टॉप-5 में आने का मौका
17वें सीजन में आज भी 2 मैच खेले जाएंगे। पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। गुजरात के 9 मैचों में 4 जीत और 5 हार से 8 पॉइंट्स हैं और टीम 7वें नंबर पर है। आज जीतने पर टीम 10 पॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर पहुंचेगी। जीत 70 या उससे ज्यादा रन के अंतर से रही तो टीम टॉप-5 में भी पहुंच सकती है। हारने पर टीम 7वें नंबर पर ही रहेगी।

बेंगलुरु पहुंच सकती है 8वें नंबर पर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 9 में से महज 2 मैच जीतकर 4 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर है। आज का मैच जीतकर टीम 6 पॉइंट्स के साथ आखिरी स्थान पर ही रहेगी। जीत अगर 60 या उससे ज्यादा रन के अंतर से रही तो टीम 8वें नंबर पर भी आ सकती है।

CSK कर सकती है टॉप-4 में वापसी
रविवार को दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स होमग्राउंड पर सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। CSK 8 में से 4 मैच जीतकर 8 पॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर है। आज का मैच जीतने पर टीम 10 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर पहुंच जाएगी। जीत 40 या उससे ज्यादा रन के अंतर से रही तो टीम नंबर-2 पर भी पहुंच सकती है। हारने पर टीम छठे नंबर पर ही रहेगी।

हैदराबाद के पास दूसरे नंबर पर पहुंचने का मौका
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस सीजन अपने बैटर्स की वजह से चर्चाओं में है। टीम ने 8 में से 5 मैच उन्हीं के दम पर जीते हैं। हैदराबाद 10 पॉइंट्स लेकर तीसरे नंबर पर है। चेन्नई को हराने पर टीम दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। हारने पर टीम चौथे नंबर पर भी खिसक सकती है।

बुमराह के पास पहुंची पर्पल कैप
MI के जसप्रीत बुमराह ने दिल्ली के खिलाफ एक विकेट लिया, इसी के साथ वह 14 विकेट लेकर टॉप विकेट टेकर में पहले नंबर पर पहुंच गए। DC के मुकेश कुमार 13 विकेट के साथ चौथे नंबर पर पहुंचे।

ऑरेंज कैप रेस में पहुंचे सैमसन और राहुल
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन RCB के विराट कोहली ने बनाए हैं, उनके नाम 9 मैचों में 430 रन हैं। RR के संजू सैमसन 385 रन के साथ दूसरे और LSG के केएल राहुल 378 रन के साथ तीसरे नंबर पर पहुंचे। DC के ऋषभ पंत भी 371 रन के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए।

बाउंड्री के बादशाह कोहली ही हैं
17वें सीजन में सबसे ज्यादा चौके विराट कोहली ने ही लगाए हैं, उनके नाम 9 मैचों में 40 चौके हैं। आज SRH के ट्रैविस हेड एक चौका लगाकर पहले नंबर पर पहुंच सकते हैं। CSK के ऋतुराज गायकवाड भी 2 चौके लगाकर टॉप पर आ सकते हैं।

पंत ने बनाई टॉप सिक्स हिटर में जगह
दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत 10 मैचों में 23 सिक्स लगा चुके हैं, इसी के साथ वह टॉप सिक्स हिटर में चौथे नंबर पर पहुंच गए। शुरुआती 2 स्थानों पर हैदराबाद के हेनरिक क्लासन और अभिषेक शर्मा हैं। क्लासन के 27 और अभिषेक के 26 छक्के हैं।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here