• Hindi Information
  • Sports activities
  • Cricket
  • MS Dhoni | IPL 2024 CSK Vs LSG Match Report Evaluation; KL Rahul |Ruturaj Gaikwad |Marcus Stoinis | Shivam Dube

चेन्नई2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मार्कस स्टोयनिस के शतक के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने IPL-2024 में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया। लखनऊ ने चेन्नई को सीजन में दूसरी बार हराया है। यह LSG की सीजन में पांचवीं जीत है। टीम पॉइंट्स टेबल में 10 अंक के साथ चौथे स्थान पर आ गई है।

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मंगलवार को लखनऊ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 210 रन बनाए। 211 रन का टारगेट लखनऊ ने 19.3 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया। मार्कस स्टोयनिस प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 63 बॉल पर नाबाद 124 रन की पारी खेली।

रोचक फैक्ट

  • ऋतुराज गायकवाड ने IPL में दो शतक जमाए हैं और दोनों में CSK को पराजय झेलनी पड़ी।
  • CSK की टीम 5वीं बार 200+ का स्कोर डिफेंड नहीं कर सकी। RCB भी 200+ डिफेंड करते हुए हारी है।

प्लेयर्स परफॉर्मेंस : गायकवाड के शतक पर भारी पड़ी स्टोयनिस की पारी
CSK से ऋतुराज गायकवाड ने लीग में दूसरा शतक जमाया। उन्होंने 60 बॉल पर नाबाद 108 रन की पारी खेली। उनकी पारी में 12 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। शिवम दुबे ने 27 बॉल पर 66 रन बनाए। उन्होंने 3 चौके और 7 छक्के जमाए। मैट हेनरी और मोहसिन खान को एक-एक विकेट मिला।

LSG से मार्कस स्टोयनिस ने भी शतकीय पारी खेली। उन्होंने पहला IPL शतक जमाया। उन्होंने 63 बॉल पर नाबाद 124 रन बनाए। स्टोयनिस की पारी में 13 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। निकोलस पूरन ने 15 बॉल पर 34 रन का योगदान दिया, जबकि दीपक हुड्‌डा ने 6 बॉल पर नाबाद 17 रन बनाए। मथिश पथिराना को दो विकेट मिले। लखनऊ की जीत के हीरो…

चेन्नई की हार के कारण

  • डेरिल मिचेल और रवींद्र जडेजा की बैटिंग चेन्नई की ओर से डेरिल मिचेल और रवींद्र जडेजा ने स्लो बैटिंग की। मिचेल ने 10 बॉल पर 11 और जडेजा ने 19 बॉल पर 16 रन बनाए। इससे चेन्नई का रनरेट गिरा।
  • ओपनर्स के विकेट के बाद दबाव नहीं बना सके गेंदबाज चेन्नई के गेंदबाज ओपनर्स को आउट करने के बाद लखनऊ पर दबाव नहीं बना सके। यहां स्टोयनिस और पडिक्कल के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप करने में कामयाब हो गए।
  • स्टोयनिस को आउट नहीं कर पाए चेन्नई के बल्लेबाज मार्कस स्टोयनिस को आउट नहीं कर सके। स्टोयनिस ने 63 बॉल पर नाबाद 124 रन की पारी खेलकर लखनऊ को जीत दिला दी।
  • ओस के कारण गेंदबाजी बेअसर लखनऊ की पारी के आखिरी ओवर्स में ओस आ गई और स्लग ओवर्स में चेन्नई की गेंदबाजी बेअसर रही। ऐसे में लखनऊ ने आखिरी 5 ओवर में 76 रन बना डाले।

CSK के खिलाड़ियों का प्रदर्शन

मैच रिपोर्ट…

चेन्नई को मिचेल और गायकवाड ने संभाला
चेन्नई ने पहला विकेट 4 रन पर गंवा दिया था। ऐसे में कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने डेरिल मिचेल के साथ 45 रन की साझेदारी करके पारी संभाली। इसके बाद गायकवाड ने रवींद्र जडेजा के साथ 52 और शिवम दुबे के साथ 104 रन की साझेदारी की। यहां शिवम दुबे ने भी 66 रन का योगदान दिया।

स्टोयनिस और राहुल ने 33 रन जोड़े
जीरो के स्कोर पर डी कॉक का विकेट गंवाने के बाद केएल राहुल और मार्कस स्टोयनिस ने 33 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला।

स्टोयनिस की तीन फिफ्टी पार्टनरशिप
33 रन के स्कोर पर कप्तान केएल राहुल के आउट होने के बाद मार्कस स्टोयनिस ने देवदत्त पडिक्कल के साथ 55, निकोलस पूरन के साथ 70 और दीपक हुड्डा के साथ नाबाद 55 रन की साझेदारियां की।

दोंनो टीमों की प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, दीपक चाहर, मथीश पथिराना और तुषार देशपांडे।
इम्पैक्ट प्लेयर : शार्दूल ठाकुर।

लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोयनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर और मोहसिन खान।
इम्पैक्ट प्लेयर : देवदत्त पडिक्कल।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here