3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
पाकिस्तान ने इस साल के शुरुआत में न्यूजीलैंड का दौरा किया था। - Dainik Bhaskar

पाकिस्तान ने इस साल के शुरुआत में न्यूजीलैंड का दौरा किया था।

वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड टीम 5 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी। टी-20 वर्ल्ड कप जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को न्यूजीलैंड के साथ टी-20 मैचों की घरेलू सीरीज का शेड्यूल जारी किया।

कीवी टीम 18 अप्रैल से 27 अप्रैल के बीच पाकिस्तान का दौरा करेगी। न्यूजीलैंड का 17 महीनों में पाकिस्तान का यह तीसरा दौरा है।

2022 दिसंबर-2023 जनवरी में टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए आई थी कीवी टीम
न्यूजीलैंड ने 2022 दिसंबर से जनवरी 2023 में दो टेस्ट मैचों और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान आ चुकी है। टेस्ट सीरीज 0-0 से ड्रॉ रहा था। जबकि 3 वनडे मैचों की सीरीज को न्यूजीलैंड ने 2-1 से जीता।

2023 अप्रैल में वाइट बॉल की सीरीज खेलने आई थी न्यूजीलैंड टीम
उसके बाद अप्रैल 2023 में 5 टी-20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज के लिए कीवी टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था। 5 टी-20 मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ रहा था, जबकि 5 वनडे मैचों की सीरीज में पाकिस्तान ने 4-1 से जीता था।
वहीं 2024 के शुरुआत में पाकिस्तानी टीम ने 5 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा किया था। पाकिस्तान ने इस सीरीज को 4-1 से अपने पक्ष में किया था।

शुरुआती तीन टी-20 मैच रावलपिंडी में खेलेगी
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच अप्रैल 2024 में होने वाली पांच टी-20 की सीरीज के शुरुआती तीन मुकाबले रावलपिंडी में खेले जाएंगे। इसके बाद चौथा और पांचवां टी-20 लाहौर में खेला जाएगा।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here