स्पोर्ट्स डेस्क9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यूनाइटेड अरब एमिरेट्स (UAE) छोड़कर वापस पाकिस्तान आने वाले बल्लेबाज उस्मान खान पर एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पांच साल का बैन लगा दिया है। उस्मान 2029 तक UAE में होने वाले ECB के किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इसमें ILT20 और अबु धाबी टी10 दो बड़े टूर्नामेंट भी शामिल हैं।

ECB ने उस्मान पर अपने दायित्वों का उल्लंखन करने का आरोप लगाया है। बोर्ड ने अपने बयान में बताया है कि बोर्ड के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के खिलाफ जाने के कारण उस्मान पर यह बैन लगाया गया है। उस्मान का जन्म कराची में हुआ था। लेकिन, उन्होंने UAE के घरेलू खिलाड़ी के तौर पर ILT20 और अबु धाबी टी10 में हिस्सा लिया था। अब जब उन्हें पाकिस्तान टीम के साथ ट्रेनिंग कैंप में बुलाया गया तो उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया।

बोर्ड ने कहा- उस्मान ने ECB को गलतफहमी में रखा
बोर्ड ने बयान में कहा, उस्मान ने UAE की तरफ से खेलने के अपने फैसले को लेकर ECB को गलतफहमी में रखा। इसके अलावा बोर्ड की तरफ से दिए गए साधनों का इस्तेमाल नए मौके तलाश करने के लिए किया। अब साफ हो चुका है कि वह UAE के लिए नहीं खेलना चाहते हैं और उन्हें पात्रता के लिए जो चीजे पूरी करनी थी वह भी नहीं करने वाले हैं।

उस्मान PSL-2024 के दूसरे टॉप स्कोरर
उन्होंने UAE के घरेलू खिलाड़ी के तौर पर ILT20 और अबु धाबी टी10 में हिस्सा लिया था। हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में भी विदेशी खिलाड़ी के रूप में रजिस्ट्रेशन कराया था। PSL में मुल्तान सुल्तांस के लिए सात मैच खेलने वाले उस्मान दूसरे टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने इस दौरान दो शतक भी लगाए।

उन्होंने ने कुछ वक्त पहले क्रिकइंफो के साथ इंटरव्यू में पाकिस्तान के लिए खेलने की इच्छा जताई थी। अब जब उन्हें पूरी टीम के साथ ट्रेनिंग कैंप में बुलाया गया तो उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here