मुंबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अगले हफ्ते शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए 3 इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO ओपन होंगे। इसमें प्लैटिनम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स लिमिटेड और भारत हाईवेज InvIT शामिल हैं। आइए इन दोनों कंपनियों के IPO के बारे में एक-एक करके जानते हैं।

प्लैटिनम इंडस्ट्रीज लिमिटेड
प्लैटिनम इंडस्ट्रीज लिमिटेड इस IPO के जरिए ₹235.32 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी 13,761,225 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। यह पूरी तरह से फ्रेश IPO है, जिसमें कंपनी के मौजूदा निवेशक और प्रमोटर ऑफर फॉर सेल के जरिए एक भी शेयर नहीं बेचेंगे।

रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 27 फरवरी से 29 फरवरी तक बोली लगा सकेंगे। 5 मार्च को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।

मैक्सिमम 1131 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक
प्लैटिनम इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹162-₹171 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 87 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹171 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,877 इन्वेस्ट करने होंगे।

वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 1131 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹193,401 खर्च करने होंगे।

ग्रे मार्केट में प्लैटिनम इंडस्ट्रीज का प्रीमियम 52.63%

  • IPO ओपन होने के पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 52.63% यानी ₹90 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड ₹171 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹261 पर हो सकती है। हालांकि, यह केवल अनुमान होता है, शेयर की लिस्टिंग की प्राइस ग्रे मार्केट की प्राइस से काफी अलग होती है।

एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स लिमिटेड
एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स लिमिटेड इस IPO के जरिए ₹429 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹329 करोड़ के 23,169,014 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ₹100 करोड़ के 7,042,200 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए अपने शेयर बेचेंगे।

रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 27 फरवरी से 29 फरवरी तक बोली लगा सकेंगे। 5 मार्च को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे।

मैक्सिमम 1400 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक
एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹135-₹142 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 100 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹142 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,200 इन्वेस्ट करने होंगे।

वहीं, मैक्सिमम 14 लॉट यानी 1400 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹198,800 खर्च करने होंगे।

ग्रे मार्केट में एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स का प्रीमियम 91.55%
IPO ओपन होने के पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 91.55% यानी ₹272 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड ₹142 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹272 पर हो सकती है। हालांकि यह केवल अनुमान होता है, शेयर की लिस्टिंग की प्राइस ग्रे मार्केट की प्राइस से काफी अलग होती है।

भारत हाईवेज InvIT
भारत हाईवेज InvIT इस IPO के जरिए ₹2,500 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी 250,000,000 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। यह पूरी तरह से फ्रेश IPO है, जिसमें कंपनी के मौजूदा निवेशक और प्रमोटर ऑफर फॉर सेल के जरिए एक भी शेयर नहीं बेचेंगे।

रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 28 फरवरी से 1 मार्च तक बोली लगा सकेंगे। 6 मार्च को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे।

मैक्सिमम 1950 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक
भारत हाईवेज InvIT लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹98-₹100 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 150 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹100 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹15,000 इन्वेस्ट करने होंगे।

वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 1950 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹195,000 खर्च करने होंगे।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here