• Hindi News
  • Jeevan mantra
  • Jyotish
  • Rashifal Saptahik Horoscope 11 To 17 February 2024: February Second Week Rashifal 2024, Aries Mesh Vrishab Weekly Horoscope, Saptahik Horoscope Leo Virgo Libra Scorpio

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

11 से 17 फरवरी तक वृष राशि वालों का रुका काम पूरा हो सकता है। नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अच्छा रहेगा। नई शुरुआत के लिहाज से कर्क राशि वालों के लिए अच्छा समय है। तुला राशि के नौकरीपेशा लोग बदलाव करना चाहते हैं तो ये सप्ताह अच्छा रहेगा। मकर राशि के नौकरीपेशा लोग अच्छे से काम निपटा लेंगे। सिंह राशि वालों को बिजनेस में संभलकर रहना होगा। मीन राशि के नौकरीपेशा लोगों को एक्स्ट्रा काम करना पड़ सकता है। इनके अलावा बाकी राशियों के लिए मिलाजुला समय रहेगा।

एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा ये हफ्ता

मेष – पॉजिटिव- अपनी दिनचर्या और कार्यप्रणाली में वक्त के अनुसार परिवर्तन लाना भी जरूरी है। किसी भी काम को करने से पहले दिमाग की अपेक्षा दिल की आवाज को अधिक महत्व दें। आपकी अंतरात्मा आपको उचित रास्ते में बढ़ने की उत्तम प्रेरणा देगी।
नेगेटिव- हर काम मे बहुत अधिक अनुशासन बनाकर रखना दूसरों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। दूसरों को भी अपनी कार्य क्षमता और इच्छा अनुसार काम करने की स्वतंत्रता देना आवश्यक है। पड़ोसियों के साथ संबंधों को खराब होने से बचाने का प्रयास करें।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र पर स्टाफ और साथियों से दोस्ती रखने से आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा। पूरी मेहनत से अपने कामों को अंजाम देंगे। फोन से कोई महत्वपूर्ण व्यवसायिक सूचना भी प्राप्त होगी।
लव- पारिवारिक वातावरण सुखद और अनुशासित रहेगा। प्रेम संबंधों में किसी प्रकार का भावनात्मक आघात लगने से दूरियां आ सकती हैं।
स्वास्थ्य- ओवर ईटिंग की वजह से बदहजमी और एसिडिटी की समस्या रह सकती हैं। हल्का और सुपाच्य आहार लें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 8

वृष – पॉजिटिव- प्रॉपर्टी या रुका हुआ कोई खास काम इस हफ्ते पूरा हो सकता है। किसी खास काम के लिए मेहनत होगी और उसके सकारात्मक नतीजे भी मिलेंगे।
नेगेटिव- अपने विचारों में स्थिरता और धैर्य बनाए रखें। भ्रम और हताशा जैसी स्थिति आपको आपके लक्ष्य से भटका सकती है इसलिए चुनौतियों से घबराने के बजाय उनका सामना करें। युवा वर्ग मौज मस्ती में समय व्यर्थ ना करें।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में फायदा कम और मेहनत ज्यादा जैसी स्थिति रहेगी। इस समय बहुत ही सूझबूझ व दूरदर्शिता से काम लेने की जरूरत है। ऑफिशियल डाक्यूमेंट्स व्यवस्थित रखें। ऑफिस में प्रोजेक्ट पूरा होने से अधिकारियों से तारीफ मिलेगी।
लव- परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा तथा मनोरंजन अथवा घूमने-फिरने का प्रोग्राम बनेगा। प्रेमी-प्रेमिका को डेटिंग का मौका मिल सकता है।
स्वास्थ्य- व्यवस्थित दिनचर्या रखें। थकान और अनिद्रा की परेशानी से राहत पाने के लिए कुछ समय और मेडिटेशन करने में जरूर लगाएं।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 9

मिथुन – पॉजिटिव- इस सप्ताह घर में सुधार और रखरखाव संबंधी कुछ योजनाएं बनेंगी। यह योजनाएं जल्दी ही क्रियान्वित भी हो जाएंगी। जनसंपर्क का दायरा भी बढ़ेगा तथा घर परिवार की जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभा लेंगे।
नेगेटिव- सहज तरीके से अपने कार्यों को अंजाम दें। जल्दबाजी करना आपके कार्यों को बिगाड़ भी सकता है। बच्चों की किसी गलती को गुस्से से सुलझाने की बजाय शांति पूर्ण व्यवहार रखें। वरना उनके आत्मविश्वास में कमी आएगी।
व्यवसाय- खासतौर से कामकाजी महिलाओं पर बिजनेस के कामों का दबाव रहेगा, लेकिन कामों में आ रही समस्याओं का समाधान भी मिलेगा, इसलिए कोई भी फैसला सोच-समझकर ही लें। सरकारी नौकरी में दिक्कतें रहेंगी।
लव- परिवार में सुखद और सामंजस्य पूर्ण माहौल रहेगा। प्रेम संबंध भी मर्यादा पूर्ण बने रहेंगे।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य संबंधी कोई पुरानी समस्या द्वारा उठ सकती है। इसलिए लापरवाही बिल्कुल ना करें तथा अपने इलाज को डॉक्टर के परामर्श अनुसार करवाते रहें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 9

कर्क – पॉजिटिव- इस सप्ताह परिवार से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण फैसले लेने पड़ सकते हैं, जो कि सकारात्मक परिणाम देंगे। पिछले कुछ समय से चल रहे गिले-शिकवे को दूर करने का अनुकूल समय है। परिवार के किसी सदस्य को कोई उपलब्धि मिलने से घर में खुशनुमा माहौल रहेगा।
नेगेटिव- अपनी क्षमता के अनुसार ही किसी की मदद करें। वरना आपके खुद के कार्य बाधित हो सकते हैं। किसी प्रिय मित्र से संबंधित अप्रिय सूचना मिलने से मन व्यथित रहेगा। धैर्य और संयम रखें।
व्यवसाय- व्यवसायिक कार्यप्रणाली व्यवस्थित रहेगी। कर्मचारियों तथा स्टाफ का भी भरपूर सहयोग रहेगा। किसी नए काम को शुरू करने के लिए समय अनुकूल है। परंतु रुपए-पैसे के मामले में किसी पर भी अधिक भरोसा और विश्वास ना करें।
लव- घर की देखभाल में परिवारजनों तथा जीवन साथी का पूर्ण सहयोग रहेगा। किसी विपरीत लिंगी मित्र के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी और प्रगाढ़ता आएगी।
स्वास्थ्य- किसी भी मशीनरी आदि का प्रयोग करने अथवा वाहन चलाते समय बहुत अधिक सावधानी बरते। रिस्क लेना आपको मुसीबत में डाल देगा।
भाग्यशाली रंग- जामुनी, भाग्यशाली अंक- 4

सिंह – पॉजिटिव- सफल होने के लिए जागरूक और एकाग्र चित्त होना जरूरी है। और आप अपने इन गुणों को और अधिक बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं। इससे आप की विचारधारा भी बदलेगी।विद्यार्थी तथा युवा वर्ग अपने भविष्य को लेकर सजग रहेंगे।
नेगेटिव- किसी पर भी अधिक भरोसा ना करें ना ही अपनी योजनाओं को शेयर करें। आलोचनाओं से घबराए नहीं तथा अपने सामर्थ्य अनुसार आगे बढ़ते रहें। बढ़ते खर्चों पर रोक लगाना जरूरी है वरना समस्या बढ़ जाएगी।
व्यवसाय- इस सप्ताह व्यवसायिक मामलों में जरा सी गलतफहमी आपको मुश्किल में डाल सकती हैं। हालांकि व्यवसाय में चल रही परेशानियां तो होंगी। फाइनेंस संबंधी कार्यों को बहुत ही सावधानी से करें। अपने दस्तावेज भी संभालकर रखें।
लव- वैवाहिक संबंध मधुरता पूर्ण रहेंगे। प्रेम संबंधों को भी विवाह के लिए पारिवारिक स्वीकृति मिल सकती हैं।
स्वास्थ्य- अत्यधिक व्यस्तता की वजह से थकान हावी हो सकती हैं। उचित आराम और सुकून भी जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 3

कन्या – पॉजिटिव- इस सप्ताह व्यस्तता पूर्ण दिनचर्या रहेगी। वित्तीय योजना संबंधी कार्यों पर अपना अधिक ध्यान केंद्रित रखें क्योंकि ग्रह स्थिति लाभदायक वातावरण बना रही है। घर में कोई मांगलिक कार्य संबंधी भी योजना बन सकती है।
नेगेटिव- व्यर्थ के घूमने-फिरने व मौज मस्ती में अपना समय व्यतीत ना करें। इसकी वजह से आपके काफी महत्वपूर्ण कार्य रुक सकते हैं। बच्चों के साथ कुछ समय जरूर व्यतीत करें तथा उनकी समस्याओं का समाधान करने में अपना योगदान अवश्य दें।
व्यवसाय- कारोबार में कोई नई योजना या काम ना शुरू करें। क्योंकि अभी कामयाबी मिलने की संभावना नहीं है। बेहतर होगा कि जैसा वर्तमान में चल रहा है उसी पर अपना ध्यान केंद्रित रखें। ऑफिस में शांतिपूर्ण माहौल रहेगा।
लव- पति-पत्नी के बीच कुछ तनावजन्य स्थिति बन सकती है। हालांकि संबंधियों अथवा मित्रों के आगमन से वातावरण सामान्य भी हो जाएगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु तनाव व थकान से बचने के लिए आराम भी लेना आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 8

तुला – पॉजिटिव- इस सप्ताह अपना आत्मविश्वास और मनोबल बनाए रखें। इससे आप अस्त-व्यस्त दिनचर्या को व्यवस्थित कर पाएंगे। कहीं पूंजी निवेश करने की योजना बना रहे है तो तुरंत अमल कर दीजिए। घर संबंधी कार्यों में भी कुछ समय व्यतीत होगा।
नेगेटिव- आलस और लापरवाही की वजह से अपने कार्यों को डालने की कोशिश ना करें। खुद पर भरोसा रखें। दूसरों की बातों में आकर आप अपने लिए नुकसान कर सकते है। दुविधा की स्थिति में शांतचित्त तरीके से हल निकालने का प्रयास करें।
व्यवसाय- व्यवसाय में उचित व्यवस्था बनाए रखने में आप सक्षम रहेंगे। परंतु कर्मचारियों की गतिविधियों पर नजर रखने की जरूरत है। नौकरी पेशा लोगों को अगर नौकरी में बदलाव संबंधी अवसर मिले तो तुरंत ले लेना चाहिए।
लव- गृहस्थ जीवन व्व्यवस्थित और खुशनुमा रहेगा। प्रेम संबंधों में एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान रखना जरूरी है।
स्वास्थ्य- कब्ज और गैस की वजह से दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो सकती है। अपने खानपान को बहुत ही अधिक संतुलित रखना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 1

वृश्चिक – पॉजिटिव- दिनचर्या में कुछ परिवर्तन लाने के लिए अपनी रुचि पूर्ण कार्यों में भी समय व्यतीत करें। इससे आपको खुशी महसूस होगी। कोई मनोरंजक यात्रा संबंधी प्लानिंग भी हो सकती हैं। ससुराल पक्ष के साथ संबंधों में और अधिक मधुरता बढ़ेगी।
नेगेटिव- इस सप्ताह कहीं भी पैसे की लेनदेन संबंधी गतिविधि को स्थगित रखें। क्योंकि आपका पैसा फंस सकता है। युवाओं को किसी इंटरव्यू वगैरह में सफलता ना मिलने से निराशा की स्थिति रहेगी। परंतु मनोबल गिरने की बजाय पुनः प्रयास करें।
व्यवसाय- कारोबार में कोई भी काम या पैसों के लेनदेन में कागजी काम जरूर करें, क्योंकि इस समय पारदर्शिता बनाकर रखना अति आवश्यक है। गैर सरकारी कामों में रुचि लेना नुकसान दे सकता है। युवाओं को कहीं नौकरी मिलने की उचित संभावना है।
लव- परिवार में चल रहे तनाव को बाहरी लोगों से शेयर ना करें। आपस में ही बैठकर मामला सुलझा ले तो उचित रहेगा।
स्वास्थ्य- परंपरागत दिनचर्या को अपनाना स्वास्थ्य के लिए बहुत उचित है। असंतुलित खानपान की वजह से पेट दर्द व गैस की वजह से परेशान रहेंगे।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 7

धनु – पॉजिटिव- बहुत ही व्यस्ततापूर्ण तथा लाभकारी सप्ताह है। अपने उद्देश्यों पर पूरा ध्यान दे। अवश्य ही सफलता मिलेगी। घर के रखरखाव तथा साज-सज्जा संबंधी कार्यों में भी खुशनुमा समय व्यतीत होगा।
नेगेटिव- विवादित स्थितियां बनने की वजह से संबंधों में दूरियां बढ़ सकती हैं। बेहतर होगा कि पुराने मुद्दों को पुनः ना उठाएं और अपनी सोच को सकारात्मक बनाकर रखें। आर्थिक मामलों पर विशेष ध्यान दें। क्योंकि कुछ मंदी की स्थिति रहेगी।
व्यवसाय- व्यवसाय में कोई नए अनुबंध विकसित होंगे। परंतु उसके उचित परिणाम मिलने में कुछ समय लगेगा। अनिर्णय की स्थिति में किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें। नौकरी में ऑफिस का माहौल उचित बना रहेगा।
लव- घर में सुख-शांति का माहौल रहेगा। परंतु मित्रों के साथ अधिक मेलजोल रखना आपसी संबंधों में परेशानियां उत्पन्न कर सकता है।
स्वास्थ्य- अत्यधिक मेहनत की वजह से थकान व कमजोरी हावी हो सकती हैं। समय-समय पर आराम भी अवश्य लें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 1

मकर – पॉजिटिव- अचानक ही किसी घनिष्ठ व्यक्ति से मुलाकात होने से मन में प्रसन्नता रहेगी। किसी खास मुद्दे पर विचार विमर्श होने के सकारात्मक परिणाम भी मिलेंगे। निवेश संबंधी गतिविधियों में किए गए प्रयास काफी हद तक सफल होंगे।
नेगेटिव- अपना बजट व्यवस्थित रखें।व्यर्थ की गतिविधियों में धन और समय के व्यय होने की स्थिति रहेगी। ध्यान रखें कि अधिक व्यवहारिक हो जाना कुछ नजदीकी संबंधों में खटास भी ला सकता है। किसी भी परेशानी में अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेना उचित रहेगा।
व्यवसाय- इस सप्ताह कारोबार की आंतरिक व्यवस्था में कुछ परिवर्तन लाने से कार्यप्रणाली में सुधार आ सकता है। विदेश जाने के लिए प्रयासरत लोगों के लिए उचित अवसर बन रहे हैं। नौकरीपेशा लोग अपने कार्यभार को बेहतरीन तरीके से पूरा करने में सक्षम रहेंगे।
लव- दांपत्य संबंधों में अहम की वजह से यदा-कदा तनाव की स्थिति रह सकती हैं। परंतु समय रहते स्थिति संभल भी जाएगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के प्रति बिल्कुल भी लापरवाही ना बरतें। उस समय छोटी-मोटी परेशानियां बनी रहेंगी।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 6

कुंभ – पॉजिटिव- सकारात्मक दृष्टिकोण रखें इससे आपको घर तथा व्यवसाय में उचित सामंजस्य बनाकर रखने में मदद मिलेगी। पिछले कुछ समय से चल रही किसी समस्या का समाधान मिलने से राहत मिलेगी। तथा आप पूरी उर्जा से अपने कार्यों पर फोकस हो पाएंगे।
नेगेटिव- दूसरों के मामले में हस्तक्षेप ना करें। वरना अकारण ही लोगों के बीच आपकी छवि खराब हो सकती है। स्थितियों को मजबूत करने के लिए किसी अनुचित कार्य का सहारा ना लें। बल्कि सहज तरीके से अपने कार्याे को निपटाते जाएं।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों में बहुत ही व्यस्तता और थकान भरी दिनचर्या रहेगी। इसके सकारात्मक परिणाम भी मिलेंगे। विस्तार संबंधी योजनाओं पर भी विचार विमर्श होगा। व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए नए उपाय और योजनाओं की भी जरूरत है।
लव- दंपत्ति संबंधों में चल रहे विवादित मामलों का हल मिलेगा। किसी विपरीत लिंगी मित्र से मुलाकात समय को और अधिक खुशनुमा बनाएगी।
स्वास्थ्य- हल्की-फुल्की मौसमी परेशानी जैसे खांसी-जुकाम रह सकते हैं। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही ना करें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 7

मीन – पॉजिटिव- इस सप्ताह प्रभावशाली तथा अनुभवी लोगों से मुलाकात का अवसर मिले तो उसे बिल्कुल भी ना गवाएं। संपत्ति संबंधी विवाद किसी की मध्यस्थता से हल हो सकते हैं, इसलिए प्रयासरत रहें। कुछ समय प्रकृति के साथ रहने से आपको मानसिक सुकून भी मिलेगा।
नेगेटिव- किसी भी तरह की लापरवाही ना करें और, ना ही कोई निर्णय जल्दबाजी में ले। इस समय ज्यादा मिलना-जुलना भी उचित नहीं है। बेहतर होगा कि अपने व्यक्तिगत कार्यों में ही व्यस्त रहें।
व्यवसाय- व्यवसाय में मेहनत की अधिकता बनी रहेगी। हो सकता है, कोई दिक्कत आने पर अपने उसूलों और सिद्धांतों से समझौता करना पड़े। नौकरी में अतिरिक्त कार्यभार आपके ऊपर आ सकता है।
लव- कुछ समय पारिवारिक सदस्यों के साथ विचारों के आदान-प्रदान में भी व्यतीत करें। इससे आपसी तालमेल और सामंजस्य उचित बना रहेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। नियमित रूप से व्यायाम और योग पर भी ध्यान दें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 7

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here