स्पोर्ट्स डेस्क7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए। वे इस मुकाम तक पहुंचने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले अनिल कुंबले ने 105 मैचों यह उपलब्धि हासिल की थी।

राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑफ स्पिनर ने इंग्लैंड के जैक क्रॉले को आउट करने के साथ ही अश्विन ने यह माइलस्टोन हासिल कर लिया। अश्विन यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के नौवें गेंदबाज बने हैं।

अश्विन 98वें टेस्ट में 500 विकेट तक पहुंचे हैं। वे सबसे कम टेस्ट में 500 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। केवल श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने उनसे कम मैचों (87) में 500 विकेट पूरे किए थे।

अश्विन के 500 विकेट का ब्रेकअप…

1. 500 टेस्ट विकेट लेने वाले 9वें गेंदबाज
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के तीन, इंग्लैंड-भारत के 2-2 और श्रीलंका-वेस्टइंडीज के 1-1 बॉलर शामिल हैं।

2. वानखेड़े स्टेडियम में सबसे ज्यादा विकेट मिले
अश्विन को सबसे ज्यादा विकेट भारत में ही मिले, उसमें भी वानखेड़े स्टेडियम ने उन्हें सबसे ज्यादा सफलता दिलाई। मुंबई के इस मैदान पर उन्होंने कुल 5 मैच खेले और 38 विकेट लिए। अश्विन को अपने होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में 4 मैचों में 30 विकेट मिले हैं।

3. विदेश में ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लिए
विदेश में अश्विन के सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया में हैं। उन्होंने कंगारुओं के होम ग्राउंड पर कुल 10 टेस्ट खेले और 39 विकेट लिए। इसके अलावा श्रीलंका में 6 टेस्ट में उनके 38 विकेट है। भारत में अश्विन के 58 मैचों में 347 विकेट हैं।

4. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लिए
अश्विन ने करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 मैचों में खेले और 114 विकेट लिए। वहीं, दूसरे नंबर पर इंग्लैंड है, जिसके खिलाफ अश्विन के 22 मैचों में 98 विकेट हैं।

5. बेन स्टोक्स को सबसे ज्यादा बार शिकार बनाया
अश्विन ने इंग्लैड के कप्तान बेन स्टोक्स को सबसे ज्यादा 12 बार अपना शिकार बनाया। वहीं, पिछले महीने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 11 बार अश्विन की बॉल पर आउट हुए।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here