नई दिल्ली2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

क्वालकॉम ने कंफर्म कर दिया है कि वह नया 5G इनेबल जियो फोन लॉन्च करने के लिए रिलायंस जियो के साथ काम कर रहा है। यह पहली बार होगा, जब कोई Jio फोन क्वालकॉम चिपसेट के साथ आएगा। मनीकंट्रोल ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

क्वालकॉम ने बताया कि भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 9,000 रुपए से कम होगी। अगस्त 2022 में रिलायंस इंडस्ट्रीज की 45वीं एनुअल जनरल मीटिंग में मुकेश अंबानी ने 5G प्रोडक्ट डेवलप करने के लिए रिलायंस जियो और क्वालकॉम के बीच पार्टनरशिप की घोषणा की थी।

5G चिपसेट डेवलप कर रही क्वालकॉम की इंडियन R&D टीम
क्वालकॉम के SVP और हैंडसेट के जनरल मैनेजर क्रिस पैट्रिक ने कहा, ‘नए चिपसेट के साथ किफायती स्मार्टफोन की तलाश कर रहे कस्टमर्स को हम फुल 5G एक्सपीरिएंस देना चाहते हैं। हम 4G और 5G के बीच बदलाव पर काफी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हमारी इंडियन रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) टीम नए चिपसेट को डेवलप करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।’

भारत में क्वालकॉम के 4 रिसर्च और डेवलपमेंट सेंटर
इससे पहले जनवरी 2024 में अमेरिकन मल्टीनेशनल चिप मैन्युफैक्चरर ने कहा था कि वह चेन्नई में एक डिजाइन सेंटर बनाने के लिए ₹177.27 करोड़ का निवेश करेगी। अभी भारत में क्वालकॉम के रिसर्च और डेवलपमेंट सेंटर बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और नोएडा में हैं।

4 महीने पहले जियो ने लॉन्च किया था 4G स्मार्ट फीचर फोन​​​​​​​

रिलायंस जियो ने 4 महीने पहले इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2023 में फीचर फोन ‘जियोफोन प्राइमा 4जी’ लॉन्च किया था। जियो फोन प्राइमा 4G की खासियत की बात करें तो इसमें 1800mAh की बैटरी और 23 भाषाओं का सपोर्ट मिलता है। यह फोन KaiOS पर चलता है, जो फायरफॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड एक ओपन-सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here