नई दिल्ली20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने आज (17 अप्रैल) इंडियन मार्केट में प्रीमियम सेगमेंट में टीवी की नई रेंज लॉन्च की हैं। इस रेंज में Neo QLED 8K, Neo QLED 4K और OLED TV मॉडल शामिल हैं। सैमसंग का कहना है कि नए टीवी कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स से लैस हैं। इनमें 4K और 8K का डिस्प्ले का ऑप्शन मिलता है।

बेंगलुरु के सैमसंग ओपेरा हाउस में हुए ‘अनबॉक्स एंड डिस्कवर’ इवेंट में पेश किए गए ये टीवी 55 इंच से लेकर 98 इंच साइज में अवेलेबल हैं। सैमसंग नियो QLED 8K सबसे प्रीमियम टीवी है, जो NQ8 AI Gen3 प्रोसेसर से पैक है। इसके जरिए टीवी में शानदार विजुअल्‍स मिलते हैं। नियो QLED मॉडल्‍स में सैमसंग की मोशन एक्‍सीलरेटर टेक्‍नॉलजी इस्तेमाल की गई है, जो गेमिंग को बेहतर बनाती है।

30 अप्रैल तक ऑर्डर करने पर 80 हजार तक का साउंडबार फ्री
सैमसंग की Neo QLED 8K रेंज की कीमत 3,19,990 रुपए से शुरू होती है, Neo QLED 4K रेंज की कीमत 1,39,990 रुपए से और OLED रेंज की कीमत 1,64,990 रुपए से शुरू होती है। ये इंट्रोडक्ट्री प्राइस हैं।

कंपनी इन्हें प्री-ऑर्डर करने पर मॉडल के आधार पर 20% तक का कैशबैक, 79,990 रुपए तक का फ्री साउंडबार, 59,990 रुपए का फ्रीस्टाइल प्रोजेक्टर, 29,990 रुपए का एक म्यूजिक फ्रेम दे रही है। इंट्रोडक्ट्री प्राइस और ऑफर 30 अप्रैल तक अवेलेबल हैं।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here