नई दिल्ली11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

स्कोडा ऑटो कल (शुक्रवार, 15 मार्च) अपनी वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार पेश करने जा रही है। ये कंपनी की अब तक की सबसे छोटी और सबसे सस्ती कार होगी। कंपनी इसे पहले ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगी, इसके बाद भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।

इससे पहले कंपनी ने कार का एक टीजर जारी किया है। इस शॉर्ट वीडियो में कार की हैचबैक जैसी स्टाइल की झलक नजर आ रही है। लेटेस्ट कार के फ्रंट फेस में स्लिम LED हेडलाइट और शाइनिंग स्कोडा लोगो के साथ DRL यूनिट दी गई है।

23 लाख रुपए के आसपास होगी कीमत
कंपनी के अनुसार, नई इलेक्ट्रिक कार की कीमत करीब 25,000 यूरो (लगभग 23 लाख रुपए) होगी। ग्लोबल मार्केट में इसका मुकाबला फॉक्सवैगन ID.2 इलेक्ट्रिक हैचबैक से होगा। कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी।

अभी ग्लोबल मार्केट में स्कोडा की एकमात्र ईवी एन्याक (Enyaq) अवेलेबल है, जिसे इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। एन्याक के भारत में लॉन्च किए जाने वाले मॉडल को फरवरी में हुए मोबिलिटी एक्स्पो में पेश किया गया था। ये कार भारत में कंप्लीट बिल्ट यूनिट के रूप में बेची जाएगी।

भारत में बड़े पैमाने पर ईवी लॉन्च करेगी कंपनी
कार को भारत में लॉन्च करने के बारे में कंपनी का कहना है कि वह जल्द ही भारत में बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में प्रवेश करने की योजना बना रही है। स्कोडा के मैनेजमेंट बोर्ड के मेंबर मार्टिन जाह्न ने कहा था, ‘हम भारत में इलेक्ट्रिक कार लाने के लिए हर चीज पर विचार कर रहे हैं।

हम यह कैसे और कब करने जा रहे हैं, हम अभी नहीं जानते हैं। हम उन ऑप्शन पर विचार कर रहे हैं, जो भारत के लिए सर्वोत्तम होंगे। लेकिन, हम निश्चित रूप से भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल के बाजार के विकास में भाग लेना चाहते हैं।’

फुल चार्ज पर 450km की रेंज मिलेगी
स्कोडा ने अपकमिंग ईवी के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलेक्ट्रिक कार फॉक्सवैगन ग्रुप के MEB एंट्री प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। कार को दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश कर सकती है। इसमें 38kWh और 56kWh का बैटरी पैक यूनिट हो सकता है। कार को एक बार चार्ज करने पर मैक्सिमम 450 किलोमीटर चलने की उम्मीद है।

स्कोडा की गाड़ियों पर ₹2 लाख तक का डिस्काउंट
फाइनेंशियल ईयर 2024 के अंतिम महीने मार्च में कंपनियां स्टॉक क्लियर करने के लिए गाड़ियों पर डिस्काउंट दे रही हैं। स्कोडा भारत में स्लाविया और कुशाक पर 2 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 1.55 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट, 20000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 25000 रुपए की कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here