नई दिल्ली3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

हीरो मोटोकॉर्प ने आज (27 मार्च) स्कूटर लाइनअप को बढ़ाते हुए भारत में प्लेजर प्लस का नया एक्सटेक स्पोर्स्ट्स वैरिएंट लॉन्च किया है। नया स्पोर्ट्स वैरिएंट एक्सटेक कनेक्टेड और एक्सटेक स्टैंडर्ड ट्रिम्स के बीच प्लेस किया गया है।

अब यह स्कूटर 6 वैरिएंट में अवेलेबल है। नए वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 79,738 रुपए है, जो बेस वैरिएंट से 8,900 रुपए ज्यादा और टॉप वैरिएंट एक्सटेक कनेक्ट से 3000 रुपए सस्ता है। भारत में इसका मुकाबला होंडा एक्टिवा 6G, TVS जूपिटर और सुजुकी की एक्सेस से होगा।

प्लेजर+ एक्सटेक : वैरिएंट वाइस प्राइस

वैरिएंटएक्स-शोरूम प्राइस
प्लेजर+ एक्सटेक कनेक्ट₹82,738
प्लेजर+ एक्सटेक स्पोर्ट्स (न्यू)₹79,738
प्लेजर+ एक्सटेक ZX₹78,138
प्लेजर+ एक्सटेक ZX जूबिलेंट यलो₹79,738
प्लेजर+ LX₹70,838
प्लेजर+ VX₹74,288

नए एब्राक्स ऑरेंज ब्लू कलर में मिलेगा स्कूटर
स्पोर्ट्स वैरिएंट को एब्राक्स ऑरेंज ब्लू कलर की पेंट स्कीम और नए बॉडी ग्राफिक्स के साथ पेश किया गया है, जो इसे फ्रेश लुक देते हैं। नए पेंट स्कीम में ऑरेंज और व्हाइट लिबेरी के साथ गहरे ब्लू कलर का इस्तेमाल किया गया है। साइड पैनल पर 18 नंबर अंकित है।

यह प्लेजर प्लस के प्रोडक्शन के 18 साल पूरे होने का प्रतीक है। शानदार ग्राफिक्स और नई पेंट स्कीम स्कूटर को स्पोर्टी लुक देता है। रिम्स को भी ऑरेंज हाइलाइट्स मिलते हैं, जबकि मिरर और ग्रैब हैंडल बॉडी कलर में तैयार किए गए हैं।

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल
प्लेजर प्लस एक्सटेक स्पोर्ट्स का डिजाइन मौजूदा मॉडल की तरह है, लेकिन रियर व्यू मिरर्स अब क्रोम फिनिश के बजाय मैट फिनिश के साथ आते हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें अन्य एक्सटेक वैरिएंट की तरह एक एनालॉग स्पीडोमीटर और डिजिटल इनसेट के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। कंसोल कॉल और SMS अलर्ट के लिए स्मार्टफोन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है।

इसके अलावा फ्रंट में एक प्रोजेक्टर LED हेडलैंप के साथ ऑल LED लाइटिंग मिलती है। कंफर्ट राइडिंग के लिए स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में सिंगल शॉक शामिल हैं। स्कूटर में 10-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। ब्रैकिंग के लिए दोनों तरफ ड्रम ब्रेक के साथ पावर रोकने के लिए कॉम्बी ब्रेकिंग दी गई है।

स्कूटर में 110.9 CC का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन
हीरो प्लेजर प्लस एक्सटेक स्पोर्ट्स में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 110.9 CC का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 8BHP और 8.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। प्लेजर प्लस का कर्ब वेट 106 किलोग्राम है और इसमें 4.8 लीटर फ्यूल टैंक मिलता है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here