• Hindi Information
  • Enterprise
  • Sunil Bharti Mittal First Indian To Get Honorary Knighthood From King Charles III

नई दिल्ली13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
भारती एंटरप्राइजेज के फाउंडर और चेयरपर्सन सुनील भारती मित्तल (फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar

भारती एंटरप्राइजेज के फाउंडर और चेयरपर्सन सुनील भारती मित्तल (फाइल फोटो)

भारती एंटरप्राइजेज के फाउंडर और चेयरपर्सन सुनील मित्तल ‘नाइट कमांडर ऑफ द मोस्ट एक्सेलेंट ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर’ (KBE) से सम्मानित होने वाले भारतीय नागरिक बन गए हैं। ये ब्रिटेन के सबसे बड़े सम्मानों में से एक है, जिसके जरिए विदेशी नागरिकों को मानद उपाधि दी जाती है।

किंग्स चार्ल्स III ने भारत-ब्रिटेन के बीच बिजनेस संबंधों को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए उन्हें मानद नाइटहुड से सम्मानित किया है। भारती एयरटेल ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट के लिए जरिए इसकी जानकारी दी।

सुनील मित्तल बोले – मैं ब्रिटेन की सरकार का आभारी
सुनील मित्तल ने कहा कि मैं किंग्स चार्ल्स से ये सम्मान हासिल करके बहुत खुश हूं। ब्रिटेन और भारत के बीच ऐतिहासिक संबंध हैं जो अब अब बढ़ते सहयोग के नए युग में दाखिल हो रहे हैं।

मैं दोनों महान देशों के बीच आर्थिक और द्विपक्षीय कारोबारी रिश्तों को मजबूत बनाने की ओर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मैं ब्रिटेन की सरकार का आभारी हूं। उन्होंने बिजनेसेस की सभी जरूरतों को ध्यान में रखा, जिस कारण UK निवेश के लिए आकर्षक जगह बन पाया।

जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद टैगोर ने लौटाया था नाइटहुड सम्मान
भारतीय साहित्य के एकमात्र नोबल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ नाथ टैगोर को 1915 में ब्रिटिश हुकुमत ने नाइटहुड से सम्मानित किया था, लेकिन उसके दो साल बाद टैगोर ने जलियांवाला बाग नरसंहार की घोर निंदा करते हुए अपनी उपाधि वापस लौटा दी थी।

टेलिकॉम टायकून के तौर पर जाने जाते हैं सुनील भारती मित्तल
सुनील भारती मित्तल को टेलिकॉम टायकून के तौर पर जाना जाता है, जिनकी कंपनी देश के बड़े मोबाइल फोन ऑपरेटर में शामिल है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एयरटेल के पास 474 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। सुनील भारती मित्तल को 1988 में राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया गया था।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here