स्पोर्ट्स डेस्क7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली का मानना है कि जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करना चाहिए। IPL में दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर गांगुली ने सोमवार को एक मीडिया इवेंट में कहा, इस साल के टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा को ओपनिंग करनी चाहिए, विराट 40 गेंदों में 100 रन बना सकते हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। वहीं 1 मई तक इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी हैं।

मीडिया रिपोर्ट में भी विराट-रोहित के ओपनिंग करने का दावा किया गया था
हाल ही में मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करेंगे। लेकिन, खबर के कुछ दिन बाद ही रोहित ने इस खबर का खंडन किया था।

इंटरनेशनल क्रिकेट में ओपनिंग कर चुके हैं कोहली
कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में बतौर ओपनर बैटर की थी। कुछ समय बाद वे नंबर 3 स्लॉट पर चले गए। कोहली का टी-20 इंटरनेशनल में बतौर ओपनर बैटर रिकॉर्ड काफी अच्छा है। पूर्व कप्तान ने 9 मैचों में 400 रन बनाए हैं।

IPL के मौजूदा सीजन में ओपनिंग करते हुए ऑरेंज कैप होल्डर
कोहली IPL के पिछले कुछ सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए ओपनिंग करते रहे हैं। वे इसी सीजन भी ओपनिंग करते हुए 8 मैचों में 150.39 की स्ट्राइक रेट से 379 रन के साथ ऑरेंज कैप होल्डर हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक भी लगाया है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here