मुंबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कम्युनिकेशन ने आज (17 अप्रैल) Q4FY24 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 1.5% घटकर ₹321 करोड़ हो गया।

पिछले साल इसी तिमाही (Q4FY23) में टाटा कम्युनिकेशन का नेट प्रॉफिट ​​​₹326.03 करोड़ रहा था। रेवेन्यू 24.6% उछाल के साथ 5,691.70 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने निवेशकों के लिए 16.70 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है।

इसके अलावा, टाटा कम्युनिकेशन ने 26 नवंबर 2024 से 13 अप्रैल 2026 तक शुरू होने वाले दूसरे कार्यकाल के लिए एएस लक्ष्मीनारायणन को कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में फिर से नियुक्त करने की भी घोषणा की।

चौथी तिमाही में रेवेन्यू बढ़ा और एबिटा मार्जिन घटा
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, चौथी तिमाही में टाटा कम्युनिकेशन का ग्रॉस रेवेन्यू 24.6% बढ़कर 5692 करोड़ रुपए हो गया है। डेटा रेवेन्यू 26.9% उछाल के साथ 4656 करोड़ रुपए रहा। वहीं EBITDA 2.1% बढ़ोतरी के साथ 1056 करोड़ रुपए रहा। एबिटा मार्जिन 408 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 18.6% रहा। प्रॉफिट मार्जिन 149 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 5.6% रहा।

FY24 में कंपनी का रेवेन्यू 17.5% बढ़ा
फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की बात करें तो कंपनी का रेवेन्यू 17.5% बढ़कर 20969 करोड़ रुपए हो गया है। डेटा रेवेन्यू 21.9% बढ़कर 17181 करोड़ रुपए पहुंच गया है। EBITDA में 2% की गिरावट आई है, यह 4230 करोड़ रुपए रहा। एबिटा मार्जिन 403 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 20.2% रहा। नेट प्रॉफिट 46.1% की गिरावट के साथ 968 करोड़ रुपए रहा। प्रॉफिट मार्जिन 545 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 4.6% रहा।

निवेशकों को 16.7 रुपए का डिविडेंट मिलेगा
टाटा कम्युनिकेशन के बोर्ड ने 10 रुपए की फेस वैल्यु के बेस पर 167% यानी प्रति शेयर 16.7 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। AGM की बैठक में इस पर आखिरी मुहर लगाई जाएगी। पिछले फिस्कल में टाटा कम्युनिकेशन ने 21 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था।

कंपनी का शेयर 1.28% गिरकर 1,885 रुपए पर पहुंचा
आज टाटा कम्युनिकेशन का शेयर 1.28% की गिरावट के साथ 1,885 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 53.67 लाख करोड़ रुपए हो गया है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here