नई दिल्ली11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत में तुलसी के पौधे को इतना महत्व दिया गया है कि आंगन में लगाकर इसकी पूजा की जाती है। आयुर्वेद में तुलसी को औषधि के रूप में उपयोग किया जाता है।

तुलसी के पत्ते और बीज दोनों ही स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी माने जाते हैं। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के आयुर्वेद विभाग में प्रोफेसर डॉ. भुवाल राम बता रहे हैं तुलसी के फायदे और इसके प्रयोग का सही तरीका।

आमतौर पर तुलसी सफेद और काले रंग की होती है। सफेद के मुकाबले काली तुलसी को ज्यादा गुणकारी माना जाता है। तुलसी के आठ नाम ‘वृंदा, वृंदावनी, विश्वपूजिता, विश्वपावनी, पुष्पसारा, नन्दिनी, तुलसी और कृष्ण जीवनी’ का जाप करना शुभ माना जाता है।

इम्यूनिटी बढ़ाए

एंटीऑक्सीडेंट के गुणों से भरपूर तुलसी इम्यूनिटी बढ़ाती है और कई तरह के इंफेक्शन से बचाव करती है। तुलसी में पाए जाने वाले एंटीबायोटिक, एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल गुण सर्दी, खांसी,

बुखार में राहत देते हैं। ब्रोंकाइटिस, अस्थमा जैसी सांस की बीमारियों में भी तुलसी का उपयोग औषधि के रूप में किया जाता है। सर्दी-खांसी होने पर तुलसी के पत्तों का रस, अदरक का रस, काली मिर्च का चूर्ण व शहद मिलाकर पीने से आराम मिलता है।

पेट के कीड़ों से राहत

बच्चों के पेट में अक्सर कीड़े होने की शिकायत रहती है। बड़े होने पर भी कई लोग के पेट के कीड़ों से परेशान रहते हैं। पेट के कीड़ों से राहत पाने के लिए तुलसी के 5 से 10 पत्ते गुड़ मिलाकर खाए जा सकते हैं।

यूटीआई का इलाज

यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (यूटीआई) महिलाओं और पुरुषों को होने वाली एक आम समस्या है, लेकिन महिलाओं में इसका असर ज्यादा देखा जाता है।

इसके इलाज के लिए भी आयुर्वेद में तुलसी का प्रयोग किया जाता है। यूटीआई की तरह ही पुरुषों की स्पर्म से जुड़ी समस्या प्रमेह के इलाज के लिए भी तुलसी के बीजों का प्रयोग किया जाता है।

तनाव से राहत

स्ट्रेस में तुलसी का काढ़ा या चाय में तुलसी की पत्तियां डालकर पीने से आराम मिलता है। तुलसी की पत्तियां शरीर में स्ट्रेस हार्मोन कोर्टिसोल के स्तर को मेंटेन करने में मदद करती हैं।

वजन घटाए

मोटापे से परेशान हैं तो तुलसी की पत्तियां आपके काम आ सकती हैं। तुलसी शरीर से विषाक्त तत्वों को बाहर निकालती है और तुलसी पाचन में मदद करती है।

मुंह की दुर्गंध दूर करे

तुलसी मुंह की दुर्गंध दूर करती है, दांत और मसूड़ों की तकलीफ में आराम पहुंचाती है, इसीलिए कई हर्बल टूथपेस्ट में तुलसी का प्रयोग किया जाता है। मुंह के छालों के इलाज में भी तुलसी का उपयोग किया जाता है।

खूबसूरती निखारे

तुलसी के पत्ते के सेवन से त्वचा में निखार आता है। तुलसी के पत्ते खून में मौजूद विषाक्त तत्वों को बाहर निकालकर खून की शुद्धि का काम करते हैं। तुलसी के पत्तों का उपयोग फेस पैक बनाने में भी किया जाता है। यह त्वचा की गहराई से सफाई करती है जिससे चेहरे का ग्लो बढ़ता है।

प्रेग्नेंट महिलाएं न खाएं तुलसी के पत्ते

प्रेग्नेंट महिला के लिए तुलसी के पत्तों का सेवन हानिकारक हो सकता है। तुलसी के पत्तों की तासीर गर्म होती है, इसलिए गर्भवती महिलाओं को तुलसी के पत्ते खाने से मना किया जाता है। क्योंकि इससे गर्भपात की आशंका रहती है।

नोट: तुलसी के बीज या पत्तों का जरूरत से ज्यादा मात्रा में सेवन करने से फायदे के बजाय नुकसान भी हो सकता है। तुलसी के बीज या पत्तों का उपयोग करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

जान-जहां की और खबर पढ़ें-

डायबिटीज में पैरों की सुरक्षा जरूरी, गैंगरीन होने पर अंग काटने तक की नौबत आ सकती है, जानें इससे बचने के आसान उपाय

एक्सीडेंट या चोट लगने पर डायबिटीज के रोगियों का घाव जल्दी ठीक नहीं होता, जिसके चलते गैंगरीन की समस्या हो सकती है। गैंगरीन ऐसी बीमारी है जो शरीर के किसी भी अंग में तब होती है जब उस अंग में ब्लड सर्कुलेशन पूरी तरह से खत्म हो जाता है। ब्लड न पहुंचने पर वह अंग के तरह से खत्म होने लगता है। डायबिटीज के रोगियों के पैरों में गैंगरीन की तकलीफ ज्यादा देखने को मिलती है। डायबिटीज बढ़ने पर गैंगरीन की समस्या हो सकती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मुलेठी खाने का सही तरीका, सर्दी-जुकाम से बचाए, गला साफ करे, दर्द-सूजन से राहत दे, इम्यूनिटी बढ़ाए, लेकिन ज्यादा खाने से होगा नुकसान

सर्दियों में सर्दी-जुकाम, गले में खरास जैसी समस्याएं होना आम बात है। सर्द मौसम से शरीर को बचाए रखने के लिए गर्म कपड़े, हेल्दी डाइट और सर्दी से बचाने वाली जड़ी-बूटियों बहुत काम आती हैं।

औषधीय गुणों से भरपूर मुलेठी सर्दियों में कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचाती है। सर्दियों में मुलेठी का कब और कितना इस्तेमाल करें, इसके बारे में बता रही हैं डायटीशियन कामिनी सिन्हा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं…

  • क्या महिलाओं को वजाइनल वॉश की जरूरत है: बेवजह सफाई से बढ़ती बीमारियां, सोने से पहले पैंटी बदलें, केमिकल बिगाड़ते पीएच बैलेंस

    बेवजह सफाई से बढ़ती बीमारियां, सोने से पहले पैंटी बदलें, केमिकल बिगाड़ते पीएच बैलेंस|वुमन,Women - Dainik Bhaskar
    • कॉपी लिंक

    शेयर

  • पेट में क्यों बनती गैस: अपच, पेट में कीड़े, फूड पॉइजनिंग, बैक्टीरियल इंफेक्शन वजह, जानें पेट में गुड़गुड़ के उपाय

    अपच, पेट में कीड़े, फूड पॉइजनिंग, बैक्टीरियल इंफेक्शन वजह, जानें पेट में गुड़गुड़ के उपाय|वुमन,Women - Dainik Bhaskar
    • कॉपी लिंक

    शेयर

  • काली हल्दी मिटाए जोड़ों का दर्द: सूजन, झुर्रियों, मुंहासों से राहत दे; फंगल इंफेक्शन से बचाए, पाचन दुरुस्त करे

    सूजन, झुर्रियों, मुंहासों से राहत दे; फंगल इंफेक्शन से बचाए, पाचन दुरुस्त करे|वुमन,Women - Dainik Bhaskar
    • कॉपी लिंक

    शेयर

  • हरी सब्जियां सुखाने का तरीका: धूप में दिनभर पलटते रहें, एयरटाइट कंटेनर में रखें; वरना फफूंद लगने से सेहत को होगा नुकसान

    धूप में दिनभर पलटते रहें, एयरटाइट कंटेनर में रखें; वरना फफूंद लगने से सेहत को होगा नुकसान|वुमन,Women - Dainik Bhaskar
    • कॉपी लिंक

    शेयर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here