नई दिल्ली31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जल्द आप यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI के जरिए कैश डिपॉजिट कर पाएंगे। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज वित्त वर्ष 2024-25 की पहली मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि UPI की पॉपुलैरिटी और एक्सेप्टेंस को देखते हुए अब इसके माध्यम से कैश डिपॉजिट फैसिलिटी देने का प्रस्ताव है। यह सुविधा CDM (कैश डिपॉजिट मशीन) में उपलब्ध कराई जाएगी। अभी CDM के माध्यम से कैश डिपॉजिट करने के लिए डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है।

कस्टमर्स के कन्वीनिएंस को बढ़ाती कैश डिपॉजिट मशीन
RBI ने बयान जारी करते हुए कहा कि बैंकों के जरिए लगाई गई कैश डिपॉजिट मशीन कस्टमर्स के कन्वीनिएंस को बढ़ाती है, साथ ही बैंक शाखाओं पर नकदी-संभालने का भार भी कम करती हैं।

UPI की पॉपुलैरिटी और इसके माध्यम से कार्डलेस कैश विड्रॉल से मिले एक्सपीरिएंस को देखते हुए कैश डिपॉजिट करने की सुविधा देने का प्रस्ताव है। इसके लिए ऑपरेशन इंस्ट्रक्शन जल्दी ही जारी किए जाएंगे।

5 सितंबर 2023 को लॉन्च हुई थी कार्डलेस कैश विड्रॉल सुविधा
पहले देश में ATM के माध्यम से केवल क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए कैश निकालने की सुविधा थी। UPI के जरिए कैश निकालने की सुविधा को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI ने 5 सितंबर 2023 को लॉन्च किया था। इसे इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल सिस्टम भी कहा जाता है। आइए UPI के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप कार्डलेस कैश निकालने की प्रोसेस के बारे में जानते हैं-

UPI-ATM से कैश कैसे निकाले ?

  • सबसे पहले एटीएम में UPI का ऑप्शन सिलेक्ट करके रकम दर्ज करें।
  • इसके बाद आपके सामने UPI-QR कोड शो होगा।
  • अब इसे स्कैन करें और फिर UPI-PIN दर्ज करें।
  • इसके बाद ATM से कैश कलेक्ट कर लें।

अभी अकाउंट में 2 तरीके से जमा कर सकते हैं कैश अभी आपको अपने या किसी और के बैंक अकाउंट में कैश जमा करना हो तो ये दो तरीके से हो सकता है। पहला बैंक जाकर पैसे अकाउंट में जमा कर दें। वहीं, दूसरा तरीका है कैश डिपॉजिट मशीन में डेबिट कार्ड के जरिए। आइए डेबिट कार्ड के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप कैश जमा करने की प्रोसेस के बारे में जानते हैं-

डेबिट कार्ड के जरिए कैश डिपॉजिट मशीन में नकदी जमा करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले कैश डिपॉजिट मशीन में डेबिट कार्ड डालें और पिन एंटर करें।
  • अकाउंट के प्रकार (सेविंग या करेंट) को चूज करें।
  • अब अमाउंट चूज करने के बाद ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।
  • पैसे को कैश डिपॉजिट मशीन के स्लॉट में रखें और ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।
  • अब मशीन नकदी कैश गिनने के बाद जमा किए जाने वाले अमाउंट को दिखाएगी।
  • अमाउंट सही होने पर ‘डिपॉजिट’ पर क्लिक करें।
  • अब अमाउंट जमा हो जाएगा और रसीद जनरेट हो जाएगी।

UPI कैसे काम करता है?
UPI सर्विस के लिए आपको एक वर्चुअल पेमेंट एड्रेस तैयार करना होता है। इसके बाद इसे बैंक अकाउंट से लिंक करना होगा। इसके बाद आपका बैंक अकाउंट नंबर, बैंक का नाम या IFSC कोड आदि याद रखने की जरूरत नहीं होती। पेमेंट करने वाला बस आपके मोबाइल नंबर के हिसाब से पेमेंट रिक्वेस्ट प्रोसेस करता है।

अगर, आपके पास उसका UPI ID है तो आप अपने स्‍मार्टफोन के जरिए आसानी से पैसा भेज सकते हैं। न सिर्फ पैसा बल्कि यूटिलिटी बिल पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग, खरीदारी आदि के लिए नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड भी जरूरत नहीं होगी। ये सभी काम आप यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस सिस्टम से कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here