• Hindi Information
  • Worldwide
  • US Expects Israel To Restrict Response In opposition to Iran To Keep away from ‘horrifying’ Escalation: Sources

तेहरान2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
ईरान में इजराइल के खिलाफ प्रदर्शन करते लोग। (फोटो - AFP) - Dainik Bhaskar

ईरान में इजराइल के खिलाफ प्रदर्शन करते लोग। (फोटो – AFP)

इजराइल में ईरानी हमले के बाद से 5 बार वॉर कैबिनेट की मीटिंग हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैबिनेट ने तय किया है कि ईरान पर जवाबी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, अब तक इस बात की जानकारी नहीं है कि इजराइल किस तरह और कब पलटवार करेगा।

CNN ने अमेरिकी अधिकारी के हवाले से कहा है कि इजराइल बदला लेने के लिए ईरान पर स्ट्राइक करेगा। हालांकि, इसका असर ज्यादा नहीं होगा। अधिकारी ने बताया है कि अमेरिका चाहेगा की इजराइल जो भी एक्शन ले उसकी जानकारी उन्हें दी जाए।

ताकि ईरान के पलटवार से पहले अमेरिका अपने बचाव की तैयारी कर सकें। अधिकारी के मुताबिक इसकी गारंटी नहीं है कि इजराइल हमला करने से पहले इजराइल को जानकारी दे। इसकी वजह ये है कि इजराइल के एक्शन पर अमेरिका आपत्ति जता सकता है।

इजराइली सेना के प्रवक्ता डेनियर हगारी ईरान की तरफ से दागी गई बैलिस्टिक मिसाइल के उस टुकड़े के पास हैं जो इजराइल में गिरा था।

इजराइली सेना के प्रवक्ता डेनियर हगारी ईरान की तरफ से दागी गई बैलिस्टिक मिसाइल के उस टुकड़े के पास हैं जो इजराइल में गिरा था।

इजराइली हमले से बचने के लिए रूस की मदद लेगा ईरान
वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इजराइल की स्ट्राइक से बचने के लिए ईरान को रूस की मदद मिल सकती है। पोस्ट ने अमेरिकी इंटेलिजेंस के हवाले से कहा है कि ईरान के डेलीगेट्स ने हाल ही में रूस में हथियारों की फैक्ट्री का दौरा किया था।

वहीं, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से बात की है। उन्होंने दोनों पक्षों से अपील की है कि वो मामले को और आगे ने बढ़ाएं।

जर्मनी की विदेश मंत्री इजराइल रवाना
ईरान के हमले के बाद जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक इजराइल के लिए रवाना हो गई हैं। वो दोनों देशों के बीच विवाद को सुलझाने की कोशिश करेंगी। बेयरबॉक ने कहा कि इस नाजुक समय में हम सबको मिलकर पूरे क्षेत्र में तनाव कम करने पर काम करना चाहिए। उन्होंने ईरान पर कहा कि वो आग में घी डालने का काम कर रहा है।

ईरान पर नई पाबंदियों का ऐलान करेगा अमेरिका

इजराइल पर हमले के बाद अमेरिका ईरान के खिलाफ नई पाबंदियों की घोषणा कर सकता है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक अमेरिका की ट्रेजरी सेक्रेटरी जेनेट येलन वॉशिंगटन में IMF की कॉन्फ्रेंस के बाद नई पाबंदियों की घोषणा करेंगी । वो दूसरे देशों से भी इन पाबंदियों को लागू करने की अपील कर सकती है।

2012 से ही ईरान पर अमेरिका की सख्त पाबंदियां हैं।

2012 से ही ईरान पर अमेरिका की सख्त पाबंदियां हैं।

ईरान पर साइबर अटैक या ऑयल इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हमला कर सकता है इजराइल

चैनल 12 की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल की वॉर कैबिनेट ने उन तमाम विकल्पों पर चर्चा की, जिसमें ईरान पर हमला करके उसे चोट पहुंचाई जाए लेकिन इससे विवाद को बढ़ावा न मिले। इनमें साइबर अटैक और ईरान के ऑयल इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हमला शामिल रहा।

ईरान पर पलटवार को लेकर बातचीत करते हुए इजराइल की वॉर कैबिनेट

ईरान पर पलटवार को लेकर बातचीत करते हुए इजराइल की वॉर कैबिनेट

ब्रिटिश एयरलाइन ने अक्टूबर 2024 तक के लिए इजराइल की फ्लाइट सस्पेंड की
ब्रिटेन की बजट एयरलाइन ने अक्टूबर 2024 तक के लिए इजराइल जाने वाली फ्लाइट्स सस्पेंड कर दी हैं। जिन लोगों ने फ्लाइट बुक की थी उन्हें रिफंड भेजा जा रहा है।

ईरान का दावा- हमले से 72 घंटे पहले इसकी वॉर्निंग दी थी
ईरान ने दावा किया है कि शनिवार देर रात हमले से 72 घंटे पहले उन्होंने इजराइल और अमेरिका को इसका नोटिस दिया था। तुर्किये के विदेश मंत्रालय ने भी कहा है कि हमले से पहले उन्होंने इस पर अमेरिका-इजराइल से बात की थी।

हालांकि, अमेरिका ने इन दावों को खारिज कर दिया है। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि ईरान ने उन्हें इस बार में कोई सूचना नहीं दी थी। ईरान का लक्ष्य तबाही मचाना था।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here