स्पोर्ट्स डेस्क34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
कोहली की यह फोटो 21 अप्रैल की है, जब बे KKR के खिलाफ मैच में आउट होकर वापस पवेलियन लौट रहे थे। - Dainik Bhaskar

कोहली की यह फोटो 21 अप्रैल की है, जब बे KKR के खिलाफ मैच में आउट होकर वापस पवेलियन लौट रहे थे।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बैटर विराट कोहली पर मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया है। रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और RCB के बीच खेले गए मैच के दौरान विराट कोहली फिल्ड अंपायर से बहस करते हुए नजर आए थे।

कोहली पर IPL की आचार संहिता (कोड ऑफ कंडक्ट) के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने IPL की आचार संहिता के आर्टिकल 2.8 के तहत लेवल 1 का अपराध किया है। कोहली ने अपराध स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी की मंजूरी स्वीकार कर ली। IPL ने यह जानकारी सोमवार को दी।

फील्ड अंपायर्स से बहस करते नजर आए थे कोहली
रविवार को खेले गए मैच में बेंगलुरु की पारी के तीसरे ओवर की पहली बॉल हर्षित राणा ने कराई, जो फुल टॉस रही। कोहली ने बॉल को सामने खेलना चाहा और कॉट एंड बोल्ड हो गए।

फील्ड अंपायर्स के आउट देने पर कोहली ने नो-बॉल के लिए रिव्यू मांगा, लेकिन थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर के फैसले को नहीं बदला और कोहली को आउट दे दिया। कोहली का कहना था कि बॉल कि ऊंचाई ज्यादा थी। इससे नाराज विराट कोहली फील्ड अंपायर से बहस करते नजर आए।

विराट कोहली (18 नंबर जर्सी) की यह फोटो KKR (21 अप्रैल) के खिलाफ मैच की है। जब वे फिल्ड अंपायर से बहस कर रहे थे।

विराट कोहली (18 नंबर जर्सी) की यह फोटो KKR (21 अप्रैल) के खिलाफ मैच की है। जब वे फिल्ड अंपायर से बहस कर रहे थे।

नियम के मुताबिक आउट थे कोहली
BCCI ने IPL में खेल रहे सभी खिलाड़ियों की कमर की माप पहले ही कर ली थी। इसमें कोहली के कमर की हाइट 1.04 मीटर मापी गई थी। नई हॉक-आई बॉल ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी के मुताबिक, अगर कोहली क्रीज पर सीधे बैटिंग पोजिशन में होते तो गेंद जमीन से 0.92 मीटर की ऊंचाई से उन्हें पार कर जाती। जिसका मतलब है कि गेंद उनकी कमर के नीचे से होकर गुजरती। इसलिए टीवी अंपायर माइकल गॉफ के मुताबिक बॉल ऊंचाई के हिसाब से लीगल थी। पूरी खबर…

यह खबर भी पढ़ें…

कोहली आउट हुए तो अंपायर से बहस की:विराट ने फैंस से प्रैंक भी किया, एक रन से करीबी मुकाबला हारी RCB; मोमेंट्स​​​​​​​

​​​​​​​इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का छठा डबल हेडर आज खेला गया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हरा दिया। कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 222 रन बनाए। बेंगलुरु 20 ओवर में 221 रन ही बना सकी।​​​​​​​ पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here