• Hindi Information
  • Enterprise
  • Vodafone Concept Receives Shareholders’ Approval For Rs 20,000 Cr Fundraising

नई दिल्ली41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL) के शेयर होल्डर्स ने इक्विटी और इक्विटी-लिंक्ड सिक्योरिटीज के माध्यम से 20 हजार करोड़ रुपए जुटाने की मंजूरी दे दी है। वोडाफोन आइडिया ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इसके बारे में जानकारी दी।

इस खबर के बाद वोडाफोन आइडिया के शेयर में 1.12% की तेजी देखने को मिली। दिनभर कारोबार करने के बाद कंपनी का शेयर 13.60 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। इस साल अब तक (YTD) वोडाफोन आइडिया का शेयर 20% गिर चुका है।

5G रोलआउट और 4G सर्विस को बेहतर किया जाएगा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वोडाफोन आइडिया इस फंड का इस्तेमाल 5G रोलआउट करने और 4G सर्विस को बेहतर करने में करेगी। इसके साथ ही यह फंडरेजिंग कंपनी को अपनी कॉम्पिटेटिव पोजिशनिंग में सुधार करने और बेहतर कस्टमर एक्सपीरियंस प्रोवाइड करने में भी सक्षम बनाएगा।

27 फरवरी को बोर्ड ने फंड जुटाने की दी थी मंजूरी
इससे पहले कंपनी के बोर्ड ने 27 फरवरी को 20 हजार करोड़ जुटाने की मंजूरी दी थी। वोडाफोन आइडिया टोटल 45 हजार करोड़ जुटाना चाहती है। यह 20 हजार करोड़ भी इसी का हिस्सा है।

वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही वोडाफोन आइडिया
वोडाफोन आइडिया वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही है, जिसपर 210000 करोड़ का कर्ज है। वोडाफोन आइडिया अपने कॉम्पिटिटर्स (Jio और भारती एयरटेल) के साथ कॉम्पिटिशन करने के लिए अपनी सर्विस और बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करना चाहती है। कंपनी अभी रिलायंस जियो और भारती एयरटेल जैसे बड़े कॉम्पिटिटर्स से काफी पीछे है।

दिसंबर तिमाही में वोडाफोन आइडिया का कंबाइंड नेट लॉस घटकर ₹6,986 करोड़ हुआ
दिसंबर में खत्म हुई तिमाही में वोडाफोन आइडिया का कंबाइंड नेट लॉस घटकर 6,986 करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछले साल 7,990 करोड़ रुपए और इससे पिछली तिमाही में 8,738 करोड़ रुपए था। इसके साथ ही कंपनी ने कुछ पॉजिटिव संकेत भी दिखाए हैं।

4G कस्टमर बेस पिछले एक साल में 121.6 मिलियन से बढ़कर 125.6 मिलियन हो गया है। कंपनी ने लगातार दस तिमाहियों से अपने 4G कस्टमर बेस और पर यूजर एवरेज रेवेन्यू (ARPU) में ग्रोथ बरकरार रखी है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here