• Hindi Information
  • Sports activities
  • Wisden Cricketers Award 2024 Gamers Record; Pat Cummins | Mitchell Starc, Usman Khawaja

स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया पैट कमिंस की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का चैंपियन बना। - Dainik Bhaskar

ऑस्ट्रेलिया पैट कमिंस की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का चैंपियन बना।

विजडन क्रिकेटर्स अलमानेक 2024 ने साल के टॉप-5 क्रिकेटर्स की लिस्ट जारी कर दी है। टॉप-5 क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर में मिचेल स्टार्क, उस्मान ख्वाजा, एशले गार्डनर, ​हैरी ब्रूक और मार्क वुड शामिल हैं।

विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड क्रिकेट का सबसे पुराना इंडिविजुअल अवॉर्ड है। विजडन 1889 से हर साल यह लिस्ट जारी कर रहा है। सिलेक्शन पिछले इंग्लिश सीजन में परफॉर्मेंस के आधार पर होता है। कोई भी खिलाड़ी एक से ज्यादा बार यह अवॉर्ड नहीं जीत सकता है। ​​​​​​​विजडन के एडिटर लॉरेंस बूथ ने मंगलवार को पांचों नामों की घोषणा की।

कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया तीन बड़े टूर्नामेंट जीता
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और नैट साइवर-ब्रंट को ‘विजडन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड’ से सम्मानित किया गया है। विजडन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड अवॉर्ड दुनिया के कुछ सबसे अनुभवी लेखकों और कमेंटेटर्स के परामर्श से विजडन क्रिकेटर्स अलमानेक के एडिटर द्वारा दिया जाता है। सिलेक्शन पिछले कैलेंडर ईयर में दुनिया भर में कहीं भी खिलाड़ी के परफॉर्मेंस पर आधार पर होता है। खिलाड़ी एक से ज्यादा बार अवॉर्ड जीत सकते हैं।

कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया जून में ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप जीता था। दोनों का फाइनल भारत के खिलाफ खिलाफ खेला गया था। इसके अलावा उनकी कप्तानी में पिछले साल इंग्लैंड में 2-2 से एशेज सीरीज भी ड्रॉ हुई थी।

ट्रैविस हेड ने विजडन ट्रॉफी जीती
ट्रैविस हेड ने विजडन ट्रॉफी जीती है, जो पिछले कैलेंडर ईयर के दौरान टेस्ट क्रिकेट (मेंस या विमेंस) में सबसे अच्छे इंडिविजुअल परफॉरमेंस के लिए दी जाती है। हेड को यह अवॉर्ड भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेली गई 163 रन की पारी के लिए दिया गया है।

हेली मैथ्यूज को टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। इसे पिछले कैलेंडर ईयर के परफॉर्मेंस के लिए किसी भी मेंस या विमेंस प्लेयर को दिया जाता है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here