11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आमतौर पर 50 की उम्र के बाद आंखों में मोतियाबिंद की समस्या शुरू हो सकती है। लेकिन हमारे देश में लापरवाही और आर्थिक तंगी के कारण कई लोग मोतियाबिंद की सर्जरी नहीं करा पाते। इससे अंधेपन की समस्या बढ़ जाती है।

मोतियाबिंद सर्जरी कराने के दौरान और उसके बाद की गई लापरवाही के कारण भी आंखों की रोशनी जा सकती है। जानकारी न होने और लापरवाही के कारण कई लोग सर्जरी के बाद आंखों की सही देखभाल नहीं करते। इससे फंगल इंफेक्शन की आशंका बढ़ जाती है और कई केसेस में आंखों की रोशनी तक चली जाती है।

मोतियाबिंद सर्जरी के दौरान और उसके बाद आंखों की देखभाल के लिए किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है? रांची के सत्या आई एंड ईएनटी केयर के आई सर्जन डॉ. वत्सल लाल बता रहे हैं मोतियाबिंद सर्जरी के दौरान और उसके बाद आंखों की देखभाल करने के जरूरी नियम।

मोतियाबिंद क्या है?

मोतियाबिंद होने पर आंखों के लेंस पर क्लाउड जैसा बनने लगता है। इसके कारण धुंधला नजर आने लगता है। मोतियाबिंद होने पर व्यक्ति को रोज के नॉर्मल काम करने जैसे गाड़ी चलाने, अखबार पढ़ने में दिक्कत होने लगती है। अंधेपन से बचने के लिए मोतियाबिंद की सर्जरी करना ही एकमात्र उपाय है।

मोतियाबिंद सर्जरी क्यों जरूरी?

मोतियाबिंद को प्राकृतिक रूप से ठीक नहीं किया जा सकता। इसके लिए सर्जरी ही एक मात्र उपाय है। मोतियाबिंद होने पर आंखों की सर्जरी न कराने से अंधेपन की स्थिति आ सकती है। भारत में ब्लाइंडनेस बढ़ने का एक प्रमुख कारण मोतियाबिंद है।

मोतियाबिंद होने पर अंधेपन से बचने के लिए घर के बड़े-बुजुर्गों को जब भी यह समस्या शुरू हो तो तुरंत आई सर्जन के पास जाएं और उनकी मोतियाबिंद की सर्जरी करा लें।

सर्जरी के बाद क्यों होता है फंगल इंफेक्शन?

मोतियाबिंद सर्जरी के बाद कुछ लोगों को फंगल इंफेक्शन हो जाता है। सही समय पर इसका इलाज न कराने पर आंखों में अंधापन भी छा सकता है। मोतियाबिंद सर्जरी के बाद फंगल इंफेक्शन की दो वजहें हो सकती हैं- एक सर्जरी के दौरान आई सर्जन द्वारा गंदे उपकरणों का इस्तेमाल करना और हाइजीन का ध्यान न रखना।

दूसरा कारण है- सर्जरी के बाद आंखों की सही देखभाल न करना, सफाई का ध्यान न रखना, समय पर आंखों पर दवाई न डालना। इन सबसे बचने के लिए मोतियाबिंद सर्जरी के दौरान और उसके बाद कुछ समय तक आंखों की सही विशेष देखभाल करें। सर्जरी के बाद आंखों में दर्द हो या धुंधला दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर से चेकअप कराएं। डायबिटीज और कैंसर रोगी को मोतियाबिंद सर्जरी के दौरान आंखों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

मोतियाबिंद सर्जरी के बाद आंखों की देखभाल

मोतियाबिंद सर्जरी के बाद आंखों की विशेष देखभाल बेहद जरूरी है। सही देखभाल न करने या लापरवाही के चलते आंखों की रोशनी भी जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here