नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEEL) और सोनी ग्रुप 10 बिलियन डॉलर के उस मर्जर को बचाने के लिए आपस में बातचीत कर रहे हैं, जिसे सोनी ने 22 जनवरी को कैंसिल कर दिया था। द इकोनॉमिक टाइम्स (ET) ने इस मामले से परिचित लोगों के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में जानकारी दी है।

रिपोर्ट के अनुसार, दोनों कंपनियों ने पिछले 15 दिनों कई बैठकें की हैं, जिसका लक्ष्य प्रमुख मतभेदों को दूर करना और अगले 48 घंटों के अंदर एक समझौते पर पहुंचना है। रिपोर्ट में बताया गया है कि जी के MD और CEO पुनीत गोयनका ने सोनी की इस मांग पर सहमति व्यक्त की है कि वह मर्जर के बाद बनने वाली नई कंपनी को लीड नहीं करेंगे।

वहीं, सोनी ने कहा है कि गोयनका नई कंपनी के लिए सबसे अच्छे सलाहकार हो सकते हैं। हालांकि, अभी तक दोनों कंपनियों की ओर से इसके बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।

जी एंटरटेनमेंट के शेयर में 3.87% की तेजी
इस खबर के बाद जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयर में 3.87% की तेजी देखने को मिल रही है। सुबह 10 बजे कंपनी का शेयर 6.90 रुपए की तेजी के साथ 185.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सोनी बिजनेस नहीं बढ़ा पा रही थी और जी पर कर्ज था, इसलिए मर्जर का फैसला लिया था
सोनी भारत में अपने बिजनेस को बहुत ज्यादा बढ़ा नहीं पा रही थी, वहीं जी पर कर्ज का बोझ था। जी पर कर्ज का बोझ इसलिए था क्योंकि, उसपर लंबे समय से एस्सेल ग्रुप का कंट्रोल था और एस्सेल पर 2.4 बिलियन डॉलर (करीब 20,000 करोड़ रुपए) का कर्ज था।

इन्हीं कारणों से इन दोनों कंपनियों ने मर्जर का फैसला लिया था। इस मर्जर से दोनों कंपनियों को बड़ा और डायवर्स ऑडियंस बेस मिलता। सोनी ने भारत में 1995 में अपना पहला टीवी चैनल लॉन्च किया था। वहीं जी ने अपना पहला चैनल 1992 में लॉन्च किया था।

2021 में हुई थी मर्जर की घोषणा
2021 में जी ने जापान के सोनी कॉर्प की सहायक कंपनी सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (अब कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट लिमिटेड) के साथ मर्जर की घोषणा की थी, लेकिन क्रेडिटर्स की आपत्तियों सहित अन्य कारणों से ये विलय पूरा नहीं पाया है। अगर मर्जर होता है तो इससे 10 बिलियन डॉलर (करीब 83 हजार करोड़ रुपए) की कंपनी बनेगी।

सोनी के 16 एंटरटेनमेंट और 10 स्पोर्ट्स चैनल
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया टेलीविजन चैनल ऑपरेट करती है। इसके 16 एंटरटेनमेंट चैनल और 10 स्पोर्ट्स चैनल है। 1995 में इसने भारत में अपनी पहला चैनल लॉन्च किया था। इसका एक डिजिटल प्लेटफॉर्म सोनी लिव भी है।

सोनी नेटवर्क्स इंडिया का नाम अब कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड हो गया है। यह जापान की कंपनी सोनी ग्रुप कॉर्पोरेशन की सहायक कंपनी है। कंपनी की 167 देशों में रीच है।

जी के देश में 50 चैनल, 40+ इंटरनेशनल चैनल भी चलाती है
जी ग्लोबल कंटेंट कंपनी है, जो देश में 50 चैनल चलाती है। इसमें हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल, रीजनल एंटरटेनमेंट चैनल, हिंदी मूवी चैनल और अन्य चैनल शामिल हैं। इसके साथ ही कंपनी 120 देशों में 40 से अधिक चैनल चलाती है। इसका एक डिजिटल प्लेटफॉर्म जी5 भी है। जी ने अपना पहला चैनल जी टीवी 1992 में लॉन्च किया था।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here