नई दिल्ली13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अडाणी ग्रुप की कंपनी ‘कच्छ कॉपर’ ने मुंद्रा स्थित ग्रीनफील्ड कॉपर रिफाइनरी प्रोजेक्ट में प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। कंपनी ने इस रिफाइनरी से कैथोड का पहला बैच कस्टमर्स को भेज भी दिया है। इसके साथ ही ग्रुप ने मेटल इंडस्ट्री में अपना पहला कदम भी रख लिया है।

अडाणी ग्रुप ने इस प्लांट में 1.2 बिलियन डॉलर (करीब 10,008 करोड़ रुपए) इन्वेस्ट किया है। कॉपर स्मेल्टिंग के इस प्लांट को दो फेज में पूरा किया जाना है, जिसके पहले फेज में 5 लाख टन कॉपर का सालाना प्रोडक्शन होगा।

सिंगल लोकेशन में स्थित दुनिया का सबसे बड़ा मेटल स्मेल्टर
वहीं, दूसरे फेज में इतने ही (5 लाख टन सालाना) क्षमता वाला एक और प्लांट बनाया जाएगा। यानी टोटल 10 लाख टन सालाना प्रोडक्शन के साथ यह सिंगल लोकेशन में स्थित दुनिया का सबसे बड़ा मेटल स्मेल्टर होगा।

कंपनी ने आज यानी गुरुवार 28 मार्च को एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है। कच्छ कॉपर ने कहा कि इससे 2,000 डायरेक्ट और 5,000 इनडायरेक्ट नौकरियों के ऑप्शन खुलेंगे।

भारत के आत्मनिर्भर भविष्य का सपना पूरा करेंगे- गौतम अडाणी
कच्छ कॉपर के ऑपरेशन शुरू होने पर ग्रुप के चेयरमैन गौतम ने कहा, ‘अब अडाणी पोर्टफोलियो न केवल मेटल सेक्टर में भी आ रहा है, बल्कि भारत के मजबूत और आत्मनिर्भर भविष्य के सपने को भी पूरा कर रहा है।’

यह खबर भी पढ़ें…

अडाणी पोर्ट्स ने एक और बंदरगाह खरीदा: 3080 करोड़ रुपए में हुई डील, ये कंपनी का 14वां पोर्ट होगा

गौतम अडाणी की कंपनी अडाणी पोर्ट्स ने एक और पोर्ट (बंदरगाह) खरीद लिया है। एक्सचेंज पर जारी जानकारी में कंपनी ने बताया कि गोपालपुर पोर्ट्स में 95% हिस्सेदारी खरीदी है। ये डील 3080 करोड़ रुपए में हुई है। ये अडाणी पोर्ट्स का 14वां पोर्ट होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here