• Hindi Information
  • Jeevan mantra
  • Jyotish
  • Auspicious Time For Procuring In Holashtak: The twenty first To twenty fourth Is Auspicious For Buying Property, Automobiles, And Important Objects, And Additionally A Useful Time For Funding.

7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

होली से पहले चार दिनों में खरीदारी या निवेश का मन बना रहे हैं तो इसके लिए हर दिन शुभ है। अमूमन होली के पहले आठ दिनों का वक्त अशुभ माना जाता है। जिसे होलाष्टक कहते हैं।

मान्यता है कि इन दिनों में कोई शुभ काम नहीं करना चाहिए, लेकिन इन दिनों में खरीदारी नहीं करने की बात किसी ग्रंथ में नहीं लिखी है। बल्कि ज्योतिष ग्रंथों के मुताबिक तो कुछ शुभ दिन, तिथि और नक्षत्र होने पर पूरे साल खरीदारी की जा सकती है।

पुरी, उज्जैन और बनारस के ज्योतिषियों का कहना है कि ज्योतिष के किसी भी मुहूर्त ग्रंथ में ये नहीं लिखा है कि होलाष्टक के दिनों में खरीदारी नहीं की जा सकती।

21 से 24 मार्च तक प्रॉपर्टी, व्हीकल समेत हर तरह की जरूरी चीजों की खरीदी के लिए शुभ मुहूर्त रहेंगे। इन दिनों में सिर्फ मांगलिक काम ही नहीं किए जाते हैं। खरीदारी करने से कोई दोष नहीं लगता।

21 और 22 मार्च को द्वादशी और त्रयोदशी तिथि रहेगी। इन दो दिनों में चंद्रमा अश्लेषा, मघा और पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्रों में रहेगा। इन तिथि, वार और नक्षत्रों का संयोग प्रॉपर्टी में निवेश और खरीदारी के लिए शुभ माना जाता है।

23 मार्च को सूर्य और चंद्रमा के नक्षत्रों से रवियोग बन रहा है। ये योग हर तरह की खरीदारी के लिए शुभ माना जाता है। वहीं, 24 तारीख को सर्वार्थसिद्धि योग रहेगा। ये योग भी हर तरह की खरीदारी और निवेश के लिए शुभ मुहूर्त माना जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here