नई दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

छोटी छोटी लापरवाही पति पत्नी के रिश्ते में दूरियां ला सकती हैं और कई बार गंभीर बीमारियों की वजह भी बन सकती हैं। रिश्ते में प्यार बढ़ाने और संक्रामक बीमारियों से बचे रहने के लिए कपल को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इसके आसान तरीके बता रहे हैं सेक्सोलॉजिस्ट डॉ. राजन भोसले।

मैं हेपेटाइटिस-सी के बारे में जानना चाहती हूं। मैंने पढ़ा है कि हेपेटाइटिस-सी वायरस का संक्रमण यौन संबंध से होता है और यह एचआईवी जितना खतरनाक है। इस खतरनाक एसटीडी के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।

क्या आप इस वायरस के संक्रमण के बारे में बता सकते हैं? यह कितना खतरनाक है, इसके लक्षण क्या हैं और यह व्यक्ति को कैसे प्रभावित करता है? क्या इसका पता लगाने के लिए कोई टेस्ट उपलब्ध है, इससे बचने के लिए टीका उपलब्ध है?

हेपेटाइटिस सी वायरस (एचसीवी) हेपेटिक वायरस (ए, बी, सी, डी, और ई) में से एक है। ये वायरल हेपेटाइटिस के अधिकांश मामलों के लिए जिम्मेदार हैं। एचसीवी (हेपेटाइटिस सी वायरस) सिरोसिस और लिवर कैंसर सहित हेपेटाइटिस और पुरानी लिवर की बीमारी का एक प्रमुख कारण है।

विश्वभर में लाखों लोग हेपेटाइटिस सी वायरस से संक्रमित हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। नए संक्रमित रोगियों में से लगभग 80% क्रोनिक इंफेक्शन को फैलाने में प्रमुख भूमिका निभाते हैं। पुराने संक्रमण वाले लगभग 10 से 20% लोगों में सिरोसिस विकसित होता है, और 20 से 30 वर्षों की अवधि में पुराने संक्रमण वाले 5% तक लिवर कैंसर विकसित होता है। ये बहुत गंभीर है।

हेपेटाइटिस सी वायरस बेहद संक्रामक है। यह संबंध बनाने, संक्रमित खून या शरीर के अन्य लिक्विड पदार्थों से फैलता है। हेपेटाइटिस सी वायरस के संक्रमण की अवधि 15 से 150 दिनों तक होती है। इसके संक्रमण के सबसे आम लक्षण थकान और पीलिया हैं।

हेपेटाइटिस सी वायरस का संक्रमण को रोकने के लिए फिलहाल कोई टीका उपलब्ध नहीं है। क्रोनिक हेपेटाइटिस सी का इलाज महंगा है। एक से अधिक पार्टनर से शारीरिक संबंध बनाना, अप्राकृतिक यौन क्रिया, सेक्शुअल ट्रांसमिटेड डिजीज के कारण हेपेटाइटिस सी होने की आशंका बढ़ जाती है। इससे बचें और अपने साथ साथ पार्टनर को भी हेपेटाइटिस सी वायरस के संक्रमण से बचाएं।

मैं ये मानती हूं कि अंतरंग पल पति-पत्नी को एक दूसरे को ज्यादा करीब लाते हैं। कपल की सेक्शुअल लाइफ अच्छी है तो उनके बीच अनबन भी कम होती है। मैं ये जानना चाहती हूं कि फिजिकल रिलेशन को हेल्दी बनाए रखने के लिए पति पत्नी को अपनी तरफ से क्या कोशिश करनी चाहिए?

आपने बिल्कुल सही कहा, यौन संबंध पति पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाता है। उनका दिनभर का तनाव दूर करता है। जिस तरह हम अपनी पढ़ाई और करियर को बेहतर बनाने के लिए लगातार मेहनत करते रहते हैं, उसी तरह सेक्शुअल रिलेशन को बेहतर बनाने के लिए पति-पत्नी दोनों को लगातार मेहनत करनी चाहिए।

हमेशा एक दूसरे की भावनाओं का खयाल रखें। शादी के बाद ज्यादातर पुरुष ये मानते हैं कि अब पत्नी के शरीर पर उनका अधिकार है। वो जब चाहें उसके शरीर को पा सकते हैं। इसके लिए वो कई बार जोर जबरदस्ती भी करते हैं। ऐसा करने के पत्नी के मन में पति के लिए प्यार और सम्मान कम हो जाता है। वह शरीर से भले ही पति के पास रहे, लेकिन उसका मन पति से दूर होता जाता है। इसलिए पार्टनर की इच्छा और जरूरत का हमेशा ध्यान रखें।

अपने रिश्ते के प्रति ईमानदारी और वफादारी पति पत्नी के रिश्ते को मजबूती देती है। अपने साथी का हमेशा सम्मान करें, उसे किसी भी मामले में खुद से कम न समझें। पार्टनर से पूछें कि अंतरंग पलों में उसे कौन सी बात ज्यादा अच्छी लगती है, पार्टनर की इच्छाओं का हमेशा ध्यान रखें।

कुछ नया ट्राई करने की कोशिश में एक दूसरे को शारीरिक और भावनात्मक नुकसान न पहुंचाएं। फिजिकल रिलेशन पति-पत्नी दोनों की जिम्मेदारी है। अपनी सेहत के साथ साथ पार्टनर के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें। ऐसी गलती न करें जिससे साथ को प्रेग्नेंसी या यौन संक्रमण जैसी कोई तकलीफ हो।

सेक्स सीरियसली में जानिए कुछ और सवाल-

मेरी समस्या ये है कि बड़ी होती बेटी के साथ एक ही कमरे में सोते हुए मुझे संबंध बनाने में हिचक महसूस होती है। हर समय ये डर लगा रहता है कि कहीं वह जाग न जाए।

पति को मेरे डर और हिचक से चिढ़ होती है। वो खुलकर फिजिकल रिलेशन को एंजॉय करना चाहते हैं, लेकिन बेटी के कारण ऐसा हो नहीं पाता। उनका मानना है कि अब हमें बेटी को अलग करने में सुलाना चाहिए। आप क्या सलाह देंगे?

आपके पति बिल्कुल सही कह रहे हैं। अब आपको बेटी को अलग कमरे में सुलाना चाहिए। घर छोटा होता या जगह की समस्या होती तब तो कोई ऑप्शन न होता, लेकिन घर बड़ा है तो बेटी को अलग कमरे में सुलाएं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

हमारी शादी को एक साल हुआ है। पति मुझसे बार बार सवाल करते हैं कि फिजिकल रिलेशन के लिए कितना समय होना जरूरी है। वो मुझसे मेरी संतुष्टि के बारे में पूछते रहते हैं। पति अपने दोस्तों से भी इस बारे में बात करते हैं। वो जानना चाहते हैं कि उनके दोस्तों के मुकाबले हमारी सेक्शुअल लाइफ कितनी हेल्दी है। पति हमारे अंतरंग पलों को रोमांचक बनाने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड रहते हैं। क्या उनका व्यवहार सही है? अंतरंग पलों के लिए कितना समय सही होता है?

ये बहुत अच्छी बात है कि पति फिजिकल रिलेशन में आपकी संतुष्टि को इतना महत्व देते हैं। वो जानना चाहते हैं कि आप अंतरंग पलों में संतुष्टि अनुभव करती हैं या नहीं। कई पुरुष ऐसे भी हैं जो सिर्फ अपनी संतुष्टि के बारे में सोचते हैं। पत्नी क्या चाहती है, इस बारे में वो सोचना ही नहीं चाहते। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

डॉ. राजन भोसले, एमडी

प्रोफेसर एंड एचओडी, सेक्सुअल मेडिसिन डिपार्टमेंट, केईएम हॉस्पिटल एंड जी. एस. मेडिकल कॉलेज

सेक्स सीरियसली के लिए अपने सवाल इस आईडी पर भेजें: db.girls@dbcorp.in

सब्जेक्ट लाइन में सेक्स सीरियसली लिखना न भूलें

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here