• Hindi Information
  • Enterprise
  • Enterprise Information Replace; Worth Of 5 Massive Firms Fell By ₹1.98 Lakh Crore

नई दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर मार्केट कैपिटलाइजेशन से जुड़ी रही। देश की टॉप-10 कंपनियों में से 5 की वैल्यूएशन में कंबाइन रूप से ₹1.98 लाख करोड़ की गिरावट आई। TCS के अलावा टेक कंपनी इंफोसिस और FMCG हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में इस दौरान ₹52,291.05 करोड़ और ₹16,834.82 करोड़ की कमी आई है।

वहीं, ब्रेन में न्यूराचिप लगे दुनिया के पहले पेशेंट नोलैंड आर्बॉघ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पहली बार कोई पोस्ट किया है। आर्बॉघ ने ‘केवल सोचकर’ यह पोस्ट किया है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज (25 मार्च) को होली के अवकाश के कारण बंद रहेगा।
  • पेट्रोल डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. TCS का मार्केट-कैप एक हफ्ते में ₹1.10 लाख करोड़ गिरा:देश की टॉप-10 कंपनियों में से 5 की वैल्यू ₹1.98 लाख करोड़ गिरी; रिलायंस टॉप गेनर

मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट कैप पिछले हफ्ते ₹1,10,134.58 करोड़ गिरा है। अब कंपनी का मार्केट कैप ₹14.16 लाख करोड़ रह गया है। एक हफ्ते पहले यह ₹15.26 लाख करोड़ था।

इस दौरान देश की टॉप-10 कंपनियों में से 5 की वैल्यूएशन में कंबाइन रूप से ₹1.98 लाख करोड़ की गिरावट आई। TCS के अलावा टेक कंपनी इंफोसिस और FMCG हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में इस दौरान ₹52,291.05 करोड़ और ₹16,834.82 करोड़ की कमी आई है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. ब्रेन में न्यूराचिप लगे पेशेंट ने ‘केवल सोचकर’ किया X-पोस्ट:तीन दिन पहले चेस भी खेला था, जनवरी में मस्क की कंपनी ने लगाई थी चिप

ब्रेन में न्यूराचिप लगे दुनिया के पहले पेशेंट नोलैंड आर्बॉघ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पहली बार कोई पोस्ट किया है। आर्बॉघ ने ‘केवल सोचकर’ यह पोस्ट किया है।

एलन मस्क की स्टार्टअप कंपनी न्यूरालिंक ने इसी साल जनवरी में इस पेशेंट के दिमाग में साइबरनेटिक इंप्लांट के जरिए न्यूरालिंक चिप लगाई थी। करीब 8 साल पहले एक एक्सिडेंट के चलते आर्बॉघ का शरीर​​​​​​ लकवा का शिकार हो गया था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. पेटीएम ने छंटनी की खबरों को भ्रामक और निराधार बताया:कहा- रिस्ट्रक्चरिंग और परफॉर्मेंस संबंधी एडजस्टमेंट्स को गलत तरीके से छंटनी समझा गया

पेटीएम की पेरेंट कंपनी ‘वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड’ ने उन सभी मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है, जिनमें दावा किया गया था कि कंपनी अलग-अलग बिजनेस सेक्शन में करीब 20%-25% कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर रही है।

कंपनी ने इस खबर को भ्रामक और निराधार बताया है। इस मामले में कंपनी ने स्पष्ट किया है कि रिस्ट्रक्चरिंग और परफॉर्मेंस संबंधी एडजस्टमेंट्स को गलत तरीके से छंटनी समझा गया है। पेटीएम अपने वर्कफोर्स की स्टेबिलिटी से समझौता किए बिना ग्रोथ और ऑपरेशनल एफिशिएंसी के लिए प्रतिबद्ध है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. एथर 6 अप्रैल को पेश करेगी नया इलेक्ट्रिक स्कूटर:रिज्टा में सबसे बड़ी सीट और बूट स्पेस मिलेगा, ओला S1प्रो से होगा मुकाबला

बेंगलुरु बेस्ड ईवी मैन्युफैक्चरर एथर एनर्जी 6 अप्रैल को अपने कम्युनिटी डे इवेंट की तैयारी कर रही है। इस दिन कंपनी अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्टा लॉन्च करने वाली है।

कंपनी इसकी टेस्टिंग कई दिनों से कर रही है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में सेगमेंट का सबसे बड़ा बूट स्पेस और सबसे बड़ी सीट मिलेगी। इसके अलावा ईवी IP67 वाटर प्रूफ रेटिंग के साथ आएगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. पोको का बजट स्मार्टफोन 26 मार्च को लॉन्च होगा:90Hz का HD+ डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी मिलेगी, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹7,499

चाइनीज टेक कंपनी शाओमी का सब ब्रांड पोको 26 मार्च को भारतीय बाजार में सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फोन की लॉन्च डेट अनाउंस करने के साथ टीजर भी जारी किया है।

बजट सेगमेंट के इस फोन में 90Hz HD+ डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी मिलेगी। फोन का लॉन्चिंग इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा। पोको C61 दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें

प्रॉपर्टी बेचकर हुई कमाई पर भी देना होता है टैक्स:दूसरी हाउस प्रॉपर्टी खरीदकर बचा सकते है इनकम टैक्स, यहां जानें इससे जुड़े नियम

जब भी हम कोई प्रॉपर्टी, इक्विटी या म्यूचुअल फंड बेचते हैं, मुनाफे पर कैपिटल गेन टैक्स चुकाना पड़ता है। हालांकि ये टैक्स बचाने के कुछ विशेष नियम हैं, जो अधिकतम 10 करोड़ रुपए की कटौती की अनुमति देते हैं।

इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 54 के मुताबिक, अगर आप कोई मकान बेचते हैं और इस तरीके से हुई आय तय अवधि के भीतर (2 साल के भीतर खरीद या 3 साल के भीतर नई प्रॉपर्टी का कंस्ट्रक्शन) कोई अन्य घर खरीदने में खर्च करते हैं तो शुरुआत में जिस प्रॉपर्टी को बेचकर आपने कैपिटल गेन कमाया था उस पर टैक्स में छूट मिल सकती है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए …

शनिवार, रविवार को मार्केट बंद था, तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here