49 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर फरदीन खान 14 साल बाद संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी से वापसी कर रहे हैं। मेकर्स ने पोस्टर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। इस पीरियड ड्रामा सीरीज में वे अली मोहम्मद का किरदार निभाएंगे। फरदीन को आखिरी बार 2010 की फिल्म दूल्हा मिल गया में देखा गया था। इसके बाद से ही फरदीन फिल्मी पर्दे से गायब थे।

मेकर्स की तरफ से यह पोस्टर शेयर किया गया है।

मेकर्स की तरफ से यह पोस्टर शेयर किया गया है।

2001 में फरदीन ने किया था बॉलीवुड डेब्यू

फरदीन ने 2001 में फिल्म ‘प्रेम अगन’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म को उनके पिता फिरोज खान ने ही डायरेक्ट किया था। यह वह दौर था जब उनकी इमेज चॉकलेटी बॉय के तौर पर मशहूर थी। फरदीन अपने करियर में ‘नो एंट्री’ और ‘हे बेबी’ जैसी मल्टीस्टारर फिल्मों का हिस्सा रहे लेकिन उनके हिस्से कभी कोई सोलो हिट नहीं आई। 2010 में रिलीज हुई ‘दूल्हा मिल गया’ उनकी आखिरी फिल्म थी।

फिल्म दूल्हा मिल गया में फरदीन ने शाहरुख खान और सुष्मिता सेन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था।

फिल्म दूल्हा मिल गया में फरदीन ने शाहरुख खान और सुष्मिता सेन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था।

1 मई को स्ट्रीम होगी सीरीज

लंबे वक्त से संजय लीला भंसाली की अपकमिंग सीरीज हीरामंडी सुर्खियों में है। इस सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शर्मिन सेहगल, फरीदा जलाल जैसी एक्ट्रेसेस नजर आएंगी।

सीरीज में कुल 8 एपिसोड होंगे। सीरीज 1 मई, 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

इस सीरीज के जरिए भंसाली OTT डेब्यू करने वाले हैं।

इस सीरीज के जरिए भंसाली OTT डेब्यू करने वाले हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हीरामंडी का इतिहास 450 साल पुराना है। ये पाकिस्तान के लाहौर शहर का एक इलाका है। इसे ‘शाही मोहल्ला’ के नाम से भी जाना जाता रहा है। हीरामंडी में उज्बेकिस्तान और अफगानिस्तान से महिलाएं आया करती थीं। यहां आकर वे क्लासिकल डांस और गाना गाया करती थीं। अकबर के शासन के दौर में हीरामंडी को ‘शाही मोहल्ला’ कहा जाता था। यहां पर स्थित कई कोठे मुगल शासन के दौर के हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here