मैनहट्टन18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बैंकरप्ट हो चुके क्रिप्टोएक्सचेंज फर्म FTX के को-फाउंडर सैम बैंकमैन-फ्राइड को 25 साल जेल की सजा सुनाई गई है। सैम पर क्रिप्टो फ्रॉड के लिए कस्टमर्स का पैसा चुराने और निवेशकों को गुमराह करने का आरोप है। इस मामले में बैंकमैन-फ्राइड के 3 दोस्त भी दोषी हैं। बैंकमैन-फ्राइड ने सजा के बाद कहा, ‘उन्होंने सेल्फिश डिसीजन लिए, जो उन्हें हर दिन परेशान करते हैं।’

मामले में सैम को दिसंबर-2022 में बहामास से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्हें अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया था। बैंकमैन को नवंबर-2023 में निवेशकों और ग्राहकों के साथ 8 अरब डॉलर से ज्यादा, यानी करीब 832 अरब रुपए की धोखाधड़ी का दोषी पाया गया था।

इस मामले को अमेरिका के इतिहास के सबसे बड़े घोटालों में से एक माना गया। बैंकमैन-फ्राइड को दोषी करार देने के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। एक समय FTX दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो एक्सचेंज फर्म थी।

सैम को पिछले साल बहामास से गिरफ्तार किया गया था।

सैम को पिछले साल बहामास से गिरफ्तार किया गया था।

11 बिलियन डॉलर से अधिक की राशि जब्त करने का आदेश
सैम को अमेरिका के मैनहटन डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में सजा सुनाई गई। अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज लुईस ए कपलान ने बैंकमैन-फ्राइड की भविष्य में और गलत गतिविधियों में शामिल होने की संभावना के बारे में चिंताओं पर जोर देते हुए सजा सुनाई।

जज ने बैंकमैन-फ्राइड की 11 बिलियन डॉलर से अधिक की राशि जब्त करने का आदेश दिया और सिफारिश की कि उसे सैन फ्रांसिस्को क्षेत्र में एक मध्यम-सुरक्षा जेल में रखा जाए।

अभियोजकों ने 40-50 साल की सजा की मांग की
अभियोजकों ने बैंकमैन-फ्राइड के वित्तीय अपराधों का हवाला देते हुए 40 से 50 साल की सजा की मांग की थी, जिसने दुनियाभर में कई लोगों और संस्थाओं को प्रभावित किया। इससे 10 बिलियन डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ।

इन अपराधों में धन का दुरुपयोग, निवेशकों को धोखा देना, डॉक्यूमेंट्स में हेराफेरी, अवैध राजनीतिक योगदान और विदेशी अधिकारियों को रिश्वत देना शामिल है।

क्या है पूरा मामला?
FTX दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एफिलिएटेड क्रिप्टो ट्रेडिंग कंपनी थी। फाइनेंशियल गड़बड़ियों के कारण लिक्विडिटी क्रंच (वित्तीय संकट) में आई FTX ट्रेडिंग लिमिटेड दिवालिया हो गई है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सैम बैंकमैन-फ्राइड ने गुप्त रूप से FTX से उसकी ट्रेडिंग आर्म अल्मेडा रिसर्च में 10 बिलियन डॉलर के कस्टमर फंड ट्रांसफर किए थे। अल्मेडा इस फंड का इस्तेमाल ट्रेडिंग के लिए करती थी।

जब ट्रेडिंग में इस फर्म को बड़ा लॉस हुआ तो क्रिप्टो पब्लिकेशन कॉइनडेस्क ने एक लीक बैलेंस शीट पर रिपोर्ट पब्लिश की थी। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद FTX में उथल-पुथल शुरू हो गई। FTX के पास तीन दिनों में अनुमानित 6 बिलियन डॉलर की विड्रॉल रिक्वेस्ट आ गई। FTX अचानक आई इतनी विड्रॉल रिक्वेस्ट से लिक्विडिटी क्रंच में आ गया, यानी वो विड्रॉल रिक्वेस्ट को प्रोसेस करने की स्थिति में नहीं था। इसके बाद उसने बैंकरप्ट होने की रिक्वेस्ट डाली।

बैंकमैन-फ्राइड की नेटवर्थ हुई जीरो
FTX की गड़बड़ियां सामने आने के बाद फ्राइड की 16 बिलियन डॉलर की वेल्थ महज कुछ दिनों में जीरो हो गई थी। एक समय सैम बैंकमैन की नेटवर्थ 26 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई थी। नेटवर्थ में गिरावट का कारण लिक्विडिटी क्रंच के बाद FTX ट्रेडिंग लिमिटेड का दिवालिया होना है।

कौन हैं सैम बैंकमैन-फ्राइड?
बैंकमैन-फ्राइड एक समय क्रिप्टो इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामों में से एक थे। मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पढ़े बैंकमैन-फ्राइड ने 2019 में क्रिप्टो एक्सचेंज स्टार्टअप FTX की स्थापना की थी। कुछ ही समय में ये स्टार्टअप दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म बन गया। हालांकि, 2 साल में ही उन पर घोटाले के आरोप लगे, जिसे बाद में अमेरिका के इतिहास के सबसे बड़े घोटालों में से एक माना गया।

32 वर्षीय बैंकमैन-फ्राइड ने सजा पर कहा, ‘बहुत से लोग वास्तव में निराश महसूस करते हैं, मुझे इसके लिए खेद है। हर चरण में जो कुछ हुआ, उसके लिए मुझे खेद है। कुछ ऐसी चीजें हैं, जो मुझे करनी चाहिए थीं और कुछ नहीं करनी चाहिए थीं।’

बैंकमैन-फ़्राइड के परिवार ने एक बयान में कहा, ‘हम दुखी हैं और अपने बेटे के लिए लड़ना जारी रखेंगे।’ जोसेफ बैंकमैन और बारबरा फ्राइड, जो स्टैनफोर्ड लॉ प्रोफेसर हैं, दोनों सजा की सुनवाई के लिए अदालत में थे।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here