नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

HDFC बैंक अपनी सब्सिडियरी कंपनी HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO लाने की तैयारी कर रही है। इकोनॉमिक्स टाइम्स (ET) ने अपनी एक रिपोर्ट में इसके बारे में जानकारी दी है। HDFC बैंक ने लीडिंग इन्वेस्टमेंट बैंकों को प्रस्तावित IPO के लिए बोलियां और वैल्यूएशन अनुमान लगाने के लिए आमंत्रित किया है।

रिपोर्ट के अनुसार, HDFC बैंक इस साल की आखिरी तिमाही या 2025 की पहली तिमाही IPO ला सकता है। यदि यह IPO 2024 में आता है तो यह साल के सबसे बड़े इनिशियल पब्लिक ऑफर में से एक हो सकता है। HDFC बैंक और HDFC के मर्जर के बाद यह HDFC का पहला पब्लिक इश्यू होगा।

IPO के जरिए ₹7,500 से ₹10,000 करोड़ जुटा सकता है बैंक
HDB फाइनेंशियल में लगभग 95% हिस्सेदारी रखने वाला HDFC IPO के जरिए 10% हिस्सेदारी बेच सकता है। इसके जरिए बैंक ₹7,500 करोड़ से लेकर ₹10,000 करोड़ जुटा सकता है। इसके साथ ही बैंक निवेशकों के साथ प्री-IPO शेयर प्लेसमेंट पर भी विचार कर सकता है।

अभी, HDB फाइनेंशियल सर्विसेज की मार्केट वैल्यु 7.9 बिलियन डॉलर यानी करीब 65,690 करोड़ रुपए है। इसके नॉन लिस्टेड शेयरों की कीमत 830 रुपए है। लिस्ट होने के बाद मार्केट कैप के हिसाब से कंपनी सबसे बड़ी लिस्टेड फाइनेंस कंपनियों में से एक होगी।

सितंबर 2025 से पहले HDB फाइनेंशियल को लिस्ट करना जरूरी
बैंक को HDB का IPO को लाने की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मानदंडों का पालन करने के लिए सितंबर 2025 से पहले कंपनी को लिस्ट होना है। RBI ने सितंबर 2023 में आदेश दिया था कि ‘अपर लेयर’ के हिस्से के रूप में पहचानी गई NBFCs को दो साल के अंदर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होना होगा।

Q3FY24 में HDFC बैंक का नेट प्रॉफिट 33.54% बढ़ा
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 33.54% बढ़कर 16,372 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले Q3FY23 में बैंक को 12,259 करोड़ का मुनाफा हुआ था।

इसके साथ ही इस तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर 23.9% से बढ़कर 28,470 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 22,990 करोड़ रुपए थी। प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट 24.3% बढ़कर लगभग 23,650 करोड़ रुपए हो गया।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here