नई दिल्ली23 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हीरो मोटोकॉर्प ने आज (14 फरवरी) भारतीय बाजार में अपनी सबसे पावरफुल बाइक हीरो मेवरिक 440 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने बाइक को तीन वैरिएंट (बेस, मिड और टॉप) और 35 कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ पेश किया है। भारत में इसकी कीमत 1.99 लाख रुपए से शुरू होती है जो टॉप वैरिएंट में 2.24 लाख रुपए तक जाती है।

कंपनी ने बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है। बायर्स ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन या हीरो डीलरशिप पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। कंपनी ने ‘वेलकम टू मैवरिक क्लब ऑफर’ लॉन्च किया है। इसमें 15 मार्च से पहले बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 10,000 रुपए कीमत की एसेसरीज और मर्चेंडाइज की एक मावरिक किट मिलेगी।

नई हीरो मेवरिक 440 की डिलीवरी अप्रैल 2024 से की जाएगी। हीरो मेवरिक 440 का मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, हार्ले डेविडसन X440, जावा 350 और होंडा CB350 जैसी बाइकों से होगा।

हीरो वर्ल्ड 2024 में मेवरिक 440 को पेश करते हुए कंपनी के चेयरमैन पवन मुंजाल।

हीरो वर्ल्ड 2024 में मेवरिक 440 को पेश करते हुए कंपनी के चेयरमैन पवन मुंजाल।

हीरो मेवरिक 440: डिजाइन
मेवरिक को हार्ले डेविडसन X440 के प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया गया है, लेकिन इसके लुक और डिजाइन अलग हैं। रोडस्टर स्टाइल वाली बाइक रेट्रो थीम के साथ मॉडर्न टच से लैस है। इसके फ्रंट में ट्विन H-शेप्ड DRL के साथ राउंड हेडलैंप दिया गया है।

बाइक में ट्यूबलर स्टाइल हेंडल बार, सिंगल पीस सीट, कर्वड फ्यूल टैंक के साथ स्पोर्टी टैंक श्राउड मिलता हैं। शार्प लुक्स वाला एग्जॉस्ट बाइक को काफी दमदार दिखाता है। इसके अलावा रियर में LED टेललाइट्स के साथ एक स्टब्बी टेल सेक्शन मिलता है और इसमें स्कूप-आउट, सिंगल-पीस सीट सेटअप है।

हीरो मेवरिक: हार्डवेयर
मेवरिक को 5 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। इसमें आर्कटिक वाइट, फियरलेस रेड, सेलेस्टियल ब्लू, फैंटम ब्लैक और एंजिमा ब्लैक शामिल है। ब्रेकिंग के लिए इसमें ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर सिंगल डिस्क ब्रेक मिलेंगे। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 175 mm है।

बाइक में कंफर्ट राइडिंग के लिए फ्रंट में 130mm ट्रैवल के साथ 43mm के टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप एडजेस्टेबल डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। राइडर के कंफर्ट को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई मोटरसाइकिल में न्यूट्रल फुटरेस्ट पोजीशन की सुविधा है। बाइक 17-इंच के व्हील पर चलती है, जबकि हार्ले में 18 और 17 इंच के व्हील का सेटअप दिया गया है। मेवरिक के मिड और टॉप वैरिएंट में डायमंड-कट अलॉय व्हील मिलेंगे।

हीरो मेवरिक 440: परफॉर्मेंस
मेवरिक में हार्ले डेविडसन X440 वाला इंजन ही इस्तेमाल किया गया है। हालांकि इसमें माइनर बदलाव किए गए हैं। यह 440cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन 27BHP की पावर और 36NM का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से ट्यून किया गया है।

हीरो मेवरिक 440: फीचर्स
बाइक में LED इंडिकेटर्स के साथ फुल LED लाइटिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ LCD डिस्प्ले जैसे मॉडर्न फीचर्स हैं। इसका नेगेटिव LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल एकदम क्लीन है और इसमें स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, रेंज और माइलेज इंडिकेटर और साइड स्टैंड अलर्ट से जुड़ी जानकारी मिलती है। हीरो मेवरिक बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 35 फीचर्स मिलते हैं। इनमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल एंड SMS अलर्ट, डिजिटल क्लॉक, एस्टिमेटेड टाइम ऑफ अराइवल (ETA), डिस्टेंस और फोन बैटरी इंडिकेटर आदि शामिल हैं।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here