तेल अवीव45 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा- इजराइल डील के लिए तैयार है, लेकिन अगर कोई ये सोचता है कि हम सरेंडर कर देंगे तो यह उसकी भूल है। (फाइल) - Dainik Bhaskar

इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा- इजराइल डील के लिए तैयार है, लेकिन अगर कोई ये सोचता है कि हम सरेंडर कर देंगे तो यह उसकी भूल है। (फाइल)

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि हमास के खिलाफ जारी जंग में सीजफायर सिर्फ तभी मुमकिन है, जब वह सभी बंधकों को रिहा करे। नेतन्याहू ने दावा किया कि इजराइल इस जंग में जीत से महज एक कदम दूर है।

इजराइल और हमास के बीच जंग 7 अक्टूबर को शुरू हुई थी। तब हमास ने इजराइल में घुसकर हमला किया था। इसमें 1200 इजराइली नागरिक मारे गए थे और करीब 230 बंधक बना लिए गए थे। 100 से ज्यादा बंधक अब भी हमास के कब्जे में हैं।

इजराइल नहीं झुकेगा

  • यह जंग 6 महीने से जारी है। इस मौके पर नेतन्याहू ने कैबिनेट मीटिंग की। कहा- हम जीत से बस एक कदम दूर हैं। ये भी सही है कि इस जंग में हमने बहुत दर्दनाक दौर भी देखा। ये दिल तोड़ने वाला था। सीजफायर के लिए काहिरा में इंटरनेशनल मीडिएटर्स के जरिए बातचीत चल रही है। लेकिन, हमारा पक्ष बिल्कुल साफ है। हमास को पहले बंधकों को रिहा करना होगा। इसके बाद ही कोई बात होगी।
  • इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा- इजराइल डील के लिए तैयार है, लेकिन अगर कोई ये सोचता है कि हम सरेंडर कर देंगे तो यह उसकी भूल है। हमारे ऊपर इंटरनेशनल प्रेशर है। मैं इससे इनकार नहीं करता। अगर हम इसके सामने झुक जाते हैं तो इससे हमास को फिर ताकतवर होने का मौका मिल जाएगा। दुनिया को दबाव हमास पर डालना चाहिए, इजराइल पर नहीं।
इजराइल और हमास के बीच जंग 7 अक्टूबर को शुरू हुई थी। तब हमास ने इजराइल में घुसकर हमला किया था। इसमें 1200 इजराइली नागरिक मारे गए थे। (फाइल)

इजराइल और हमास के बीच जंग 7 अक्टूबर को शुरू हुई थी। तब हमास ने इजराइल में घुसकर हमला किया था। इसमें 1200 इजराइली नागरिक मारे गए थे। (फाइल)

फौज से गलती हुई

  • नेतन्याहू ने माना कि गाजा में 1 अप्रैल को एयरस्ट्राइक में कुछ राहतकर्मियों की मौत फौज की गलती से हुई। उन्होंने ये भी माना कि इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उन्हें फोन पर सीजफायर करने को कहा था। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा भी किया गया था कि बाइडेन ने नेतन्याहू को इजराइल की मदद में कटौती की धमकी दी थी।
  • नेतन्याहू ने कहा- ईरान पीठ पीछे से हमले कर रहा है। हमें मालूम है कि इनसे कैसे निपटना है। उसे यह समझ लेना चाहिए कि जो इजराइल को नुकसान पहुंचाएगा, हम उसे छोड़ेंगे नहीं। यही हमारी सोच है और कार्रवाई कैसे करना है, ये भी हम जानते हैं।
पिछले महीने बाइडेन ने एक इंटरव्यू में कहा था- इजराइल को गाजा में मारे जा रहे निर्दोष फिलिस्तीनियों की जिंदगी पर भी ध्यान देना चाहिए। (फाइल)

पिछले महीने बाइडेन ने एक इंटरव्यू में कहा था- इजराइल को गाजा में मारे जा रहे निर्दोष फिलिस्तीनियों की जिंदगी पर भी ध्यान देना चाहिए। (फाइल)

इजराइल को नुकसान पहुंचा रहे हैं नेतन्याहू

  • पिछले महीने बाइडेन ने एक इंटरव्यू में कहा था- बेंजामिन नेतन्याहू इजराइल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। गाजा में जंग के लिए नेतन्याहू का नजरिया इजराइल की मदद करने से ज्यादा इजराइल को नुकसान पहुंचा रहा है। नेतन्याहू को इजराइल की रक्षा करने का अधिकार है। हमास के खात्मे का भी अधिकार है, लेकिन उन्हें गाजा में मारे जा रहे निर्दोष फिलिस्तीनियों की जिंदगी पर भी ध्यान देना चाहिए। एक रेड लाइन होनी चाहिए। ऐसे ही 30 हजार लोगों की जान नहीं ली जा सकती।
  • इजराइल-हमास जंग में अमेरिका शुरुआत से इजराइल के साथ खड़ा है। राष्‍ट्रपति जो बाइडेन जंग में इजराइल की हर संभव मदद करते आए हैं। यह पहली बार है जब बाइडेन ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू के खिलाफ बोला है। हालांकि, बाइडेन हमेशा से गाजा में रह रहे लोगों की सुरक्षा और वहां मदद पहुंचाने के पक्ष में रहे हैं।
  • जंग में रेड लाइन होने का जिक्र करते हुए बाइडेन ने कहा- लोगों की सुरक्षा अहम है। हालांकि हम कभी भी इजराइल का साथ नहीं छोड़ेंगे। हमारे लिए इजराइल की रक्षा अब भी जरूरी है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here