1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इन दिनों लोकसभा इलेक्शन में टिकट मिलने से सुर्खियों में बनी हुईं कंगना रनोट ने हाल ही में अपनी तुलना शाहरुख खान से की है। उनका मानना है कि वो और शाहरुख खान स्टार्स की आखिरी जनरेशन हैं। उनके बाद अब कोई स्टार नहीं होगा। दरअसल, एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या वो फिल्में फ्लॉप होने के चलते राजनीति में कदम रख रही हैं। इसके जवाब में उन्होंने अपनी तुलना शाहरुख खान से कर दी, जिनकी कई फिल्में फ्लॉप रही थीं। इसी के साथ उन्होंने ओटीटी पर नजर आने वाले एक्टर्स पर भी तंज कसा है।

हाल ही में टाइम्स नाउ से बातचीत में कंगना ने कहा है, दुनिया में कोई भी ऐसा एक्टर नहीं है जिसने कभी फ्लॉप फिल्म न दी हो। शाहरुख खान को भी हिट फिल्म के लिए 10 साल का इंतजार करना पड़ा और फिर उनकी पठान हिट रही थी। मेरे पास भी 7 से 8 सालों तक कोई हिट फिल्म नहीं रही और फिर क्वीन ने वो काम कर दिया। फिर मेरे पास 3-4 साल तक हिट नहीं थी लेकिन मणिकर्णिका हिट रही। अब मेरी फिल्म इमरजेंसी आ रही है, आशा करती हूं कि वो भी हिट रहे।

फिल्म इमरजेंसी 14 जून को रिलीज होने वाली है।

फिल्म इमरजेंसी 14 जून को रिलीज होने वाली है।

आगे कंगना ने कहा है, इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म के चलते एक्टर्स को अपना टैलेंट दिखाने के कई मौके मिल रहे हैं। हम स्टार्स की आखिरी जनरेशन हैं, ओटीटी में कोई स्टार नहीं है। भगवान की दया से हम जाना-माना चेहरा हैं और हम डिमांड में रहते हैं, तो मुझे नहीं लगता कि मैं फ्लॉप होने के चलते राजनीति में आ रही हूं। मैं आर्ट फील्ड के अलावा असली दुनिया में भी इन्वॉल्व होना चाहती हूं।

लोकसभा चुनाव में मंडी से मिली टिकट

कंगना रनोट को इस लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश के मंडी से टिकट दी गई है। राजनीति में आने से कंगना सुर्खियों में हैं। हाल ही में अपोजिशन ने उनके राजनीति में आने पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिससे विवाद हो गया है। वहीं फिल्मी करियर की बात करें तो कंगना जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी, जिसे उन्होंने खुद डायरेक्ट किया है। फिल्म में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है। फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसमें कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमण अहम किरदारों में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here