न्यूयॉर्क25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ कोरियन कंपनी की इलेक्ट्रिक कार किआ EV9 SUV को ‘वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड मिला है। न्यूयॉर्क में आयोजित ऑटो-शो में इस कार को दो अलग-अलग कैटेगरी में पुरस्कार मिला है।

किआ EV9 को यूनिक डिजाइन और इंप्रेसिव परफॉर्मेंस में सबसे बेहतर पाया गया। वोल्वो EX30 को मामूली अंतर से पीछे छोड़ कर यह पुरस्कार हासिल किया है।

इलेक्ट्रिक कारों का रहा दबदबा
2024 वर्ल्ड कार अवॉर्ड में इस साल इलेक्ट्रिक करों का दबदबा रहा। किआ के अलावा, हुंडई, BMW, टोयोटा और वोल्वो को भी अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है। EV कारों ने लगभग सभी कैटेगरी में अवॉर्ड हासिल किया है।

38 कारों को 100 जर्नलिस्ट्स ने रेटिंग दी
इस ऑटो-शो में दुनियाभर के 38 कारों को 29 देशों से आए 100 पत्रकारों ने टेस्ट किया और रेटिंग दी थी। इस शो में भारतीय बाजार की तीन कारें BYD ऑटो 3, BYD सील और सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस ने कंपीट किया था।

वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर 2024 में अवॉर्ड विनर्स

कैटेगरीविनर
वर्ल्ड कार ऑफ द ईयरकिआ EV9
वर्ल्ड लग्जरी कार ऑफ द ईयरBMW 5 सीरीज़ / i5
वर्ल्ड परफॉर्मेंस कारहुंडई आयोनिक 5 N
वर्ल्ड इलेक्ट्रिक व्हीकलकिआ EV9
वर्ल्ड अर्बन कारवोल्वो EX30
वर्ल्ड कार डिजाइन ऑफ द ईयरटोयोटा प्रियस

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here