• Hindi News
  • Jeevan mantra
  • Dharm
  • Mercury, Sun And Saturn In Aquarius, Budh, Surya, Shani Kumbh Rashi Me, Budh Ka Rashifal, Budh Transit On 19th February

10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

19 और 20 फरवरी के बीच की रात बुध ग्रह ने राशि बदली है। ये ग्रह मकर से से कुंभ राशि में आ गया है। कुंभ राशि में इस समय सूर्य, शनि के साथ बुध की युति बन गई है। अब 7 मार्च तक इसी राशि में रहेगा, इसके बाद मीन राशि में जाएगा और इन तीन ग्रहों का योग खत्म होगा। कुंभ राशि में बुध के आने से सभी 12 राशियों पर इसका असर बदल गया है। अधिकतर राशियों के लिए बुध शुभ फल देना वाला रहेगा, लेकिन कुछ राशियों को बुध के कारण दिक्कतें भी हो सकती हैं।

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के मुताबिक, जिन लोगों की कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति ठीक नहीं है, उन्हें बुध ग्रह के साथ गणेश जी की भी पूजा करनी चाहिए। बुध की स्थिति ठीक न होने से शिक्षा, बुद्धि से जुड़े कामों में बाधाएं आती हैं। बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लगता है। बुध के अशुभ असर को कम करने के लिए हरे मूंग का दान करना चाहिए। बुध के मंत्र ऊँ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः का जप हर बुधवार कम से कम 108 बार करना चाहिए।

इन राशियों के लिए बुध रहेगा

कुंभ राशि में बुध के आने से मेष, वृष, सिंह, तुला, धनु, मकर और कुंभ राशि के लोगों को लाभ हो सकता है। इन राशियों के लोगों को अटके कामों में सफलता मिलेगी। जिन लोगों के विवाह में दिक्कतें आ रही हैं, उनकी विवाह संबंधी बातें आगे बढ़ सकती हैं। मित्रों की मदद से बाधाएं दूर होंगी। पुरानी बीमारियों से राहत मिल सकती है। मन शांत रहेगा और अपने काम एकाग्रता के साथ कर पाएंगे।

इन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा बुध का असर

मिथुन, कन्या, वृश्चिक राशि के लोगों के लिए समय मिला-जुला रहेगा। इन लोगों को अपने काम के अनुसार सफलता मिलेगी। छोटी सी लापरवाही की वजह से भी बड़ा नुकसान हो सकता है। शत्रुओं की वजह से बाधाएं आएंगी, लेकिन धैर्य बनाए रखेंगे तो इन बाधाओं को आसानी से दूर कर पाएंगे।

इन राशियों के लिए सतर्क रहने का है समय

कर्क और मीन राशि के लोगों के लोगों के अनावश्यक खर्च बढ़ेंगे, लेकिन कमाई नहीं बढ़ेगी, इसलिए सोच-विचार कर ही खर्च करें। आपकी चिंताएं बढ़ेंगी। अनजाना डर रहेगा। स्वास्थ्य के लेकर सतर्क रहना होगा। लापरवाही न करें। किसी वरिष्ठ व्यक्ति से सलाह लेकर अपने काम करें। अपने लक्ष्य को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर आगे बढ़ेंगे तो बेहतर रहेगा।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here