नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
दुनिया में यूट्यूब के सबसे ज्यादा यूजर्स भारत में हैं, यहां 46 करोड़ यूजर्स इसका इस्तेमाल करते हैं। - Dainik Bhaskar

दुनिया में यूट्यूब के सबसे ज्यादा यूजर्स भारत में हैं, यहां 46 करोड़ यूजर्स इसका इस्तेमाल करते हैं।

वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने नया रीमिक्स फीचर रोल आउट किया है। यह फीचर यूजर्स को ऑफिशियल म्यूजिक वीडियो से क्लिप और ऑडियो को अपने शॉर्ट्स में शामिल करने की परमिशन देता है।

कंपनी का कहना है कि इस फीचर से यूजर्स के लिए यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियो बनाना आसान हो जाएगा। यूजर्स इससे अब ऑफिशियल म्यूजिक वीडियो में से उसकी सिर्फ क्लिप या सिर्फ उसका ऑडियो भी इस्तेमाल कर सकेंगे।

कंपनी ने ये फीचर ऐसे समय रोल आउट किया है, जब उसके कॉम्प्टिटर टिकटॉक (TikTok) को यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप जैसे बड़े रिकॉर्ड लेबल के साथ लाइसेंसिंग विवादों का सामना करना पड़ रहा है। नया रीमिक्स फीचर अब यूट्यूब मोबाइल ऐप पर भी अवेलेबल है। रीमिक्स फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स म्यूजिक वीडियो पर ‘रीमिक्स’ पर टैप कर सकते हैं।

रीमिक्स फीचर कैसे इस्तेमाल करें?
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूट्यूब पर उस म्यूजिक वीडियो को प्ले करें, जिसका ऑडियो या वीडियो का आप इस्तेमाल करना चाहते हैं। वीडियो प्ले करने पर’रीमिक्स’ का ऑप्शन दिखाई देगा। रीमिक्स पर क्लिक करने पर चार ऑप्शन- साउंड, ग्रीन स्क्रीन, कट और कोलैब मिलेंगे।

आप इनमें से किसी एक विकल्प को चुन सकते हैं या अलग-अलग शॉर्ट्स के लिए उन सभी को आजमा सकते हैं। यह फीचर टिक-टॉक में मौजूद रीमिक्स फीचर की तरह काम करता है। इसमें यूजर्स ऑडियो क्लिप पर लिप-सिंक कर सकेंगे।

  • साउंड – साउंड ऑप्शन आपको वीडियो से सिर्फ साउंड लेने और इसे अपने शॉर्ट में इस्तेमाल करने की परमिशन देता है। यह आपके लिए एक परफेक्ट साउंड ट्रैक बनाता है।
  • ग्रीन स्क्रीन – यह ऑप्शन आपको वीडियो को अपने शॉर्ट के बैकग्राउंड के रूप में इस्तेमाल करने की सुविधा देता है। इसके साथ ही आप ऑडियो सुनकर अपने रियल टाइम एक्शन को रिकॉर्ड कर सकेंगे।
  • कट – ये ऑप्शन आपको म्यूजिक वीडियो से एक स्पेसिफिक व्यू को काटने और इसे अपने शॉर्ट में जोड़ने की अनुमति देता है, ताकि आप जितनी बार चाहें इसे फिर से प्राप्त कर सकें। कट टूल वीडियो के सिर्फ 5 सेकेंड के हिस्से को क्लिप करता है।
  • कोलैब – इस ऑप्शन से आप वीडियो के दाईं ओर साइड में एक शॉर्ट बना सकते हैं, ताकि आप और आपके दोस्त वीडियो के साथ-साथ कोरियोग्राफी कर सकें।

यूट्यूब में सबसे ऊपर दिखेगा टॉपिक से जुड़ा कमेंट
कंपनी ने हाल ही में यूट्यूब कमेंट सेक्शन में वीडियो से रिलेटेड कमेंट सबसे ऊपर देखने का फीचर रोलआउट किया था। इसमें वीडियो देखने के दौरान व्यूअर्स AI चैट GPT की मदद से टॉपिक्स से जुड़े सवालों के जवाब भी जान सकेंगे। ये फीचर कमेंट समरी और AI कन्वर्सेशनल टूल नाम के हैं।

कमेंट समरी फीचर
यह फीचर वीडियो के कमेंट सेक्शन में कमेंट्स को टॉपिक के अनुसार ऑर्गेनाइज कर देगा, जिसके बाद व्यूअर और कंटेंट क्रिएटर सब्जेक्ट के जुड़े कंमेंट्स पर जरूरी डिस्कशन कर पाएंगे। अभी कमेंट सेक्शन में लेटेस्ट कमेंट्स सबसे ऊपर दिखाई देते हैं।

अगर आप प्राइम मेंबर हैं, तो यूट्यूब के कमेंट सेक्शन में आपको “टॉपिक” का ऑप्शन दिखेगा। यहां आप वीडियो के सब्जेक्ट से जुड़े कमेंट्स सबसे ऊपर देख पाएंगे। यह फीचर फिलहाल सभी यूट्यूब वीडियो के कमेंट सेक्शन में अवेलेबल नहीं है।

AI कन्वर्सेशनल टूल
इस फीचर के जरिए यूजर वीडियो को बिना रोके AI की चैट GPT फीचर की मदद से टॉपिक से जुड़े सवाल-जवाब कर सकेगा। इसके अलावा यह AI टूल टॉपिक से रिलेटेड कंटेंट जैसे दूसरे वीडियोज के सजेशन और क्विज आपको प्रोवाइड करा देगा।

यह फीचर भी फिलहाल टेस्टिंग फेज में है। अगर आप इस एक्सपेरिमेंट के पार्ट हैं, तो “आस्क अबाउट दिस वीडियो” सेक्शन पर जाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैसे शुरू हुआ यूट्यूब?
2004 में ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम- Paypal (अमेरिकन मल्टीनेशनल फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी) में काम कर चुके तीन दोस्तों चैड हर्ली, स्टीव चेन, जावेद करीम सैन फ्रांसिस्को में हुई एक डिनर पार्टी में मिले। तीनों ने एक ऑनलाइन डेटिंग सर्विस शुरू करने का प्लान बनाया। 2005 में वैलेंटाइन्स डे पर 14 फरवरी को डोमेन Youtube.com लॉन्च किया गया। इसका पहला ऑफिस एक गैरेज में बनाया गया।

डेटिंग सर्विस फेल हुई तो बन गया वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म

समय गुजरा लेकिन इसमें कोई वीडियो अपलोड नहीं हुआ। आइडिया फेल होने के बाद तीन फाउंडर में से एक जावेद करीम ने 23 अप्रैल 2005 को इसमें पहला वीडियो अपलोड किया। इस वीडियो का टाइटल ‘मी एट द जू’ था। 19 सेकेंड के इस वीडियो में जावेद करीम खुद सैन डिएगो जू में हाथियों पर बात करते दिखे थे।

सितंबर 2005 तक यूट्यूब के पहले वीडियो को 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिले थे। आज उस वीडियो पर 26 करोड़ व्यूज और 1.3 करोड़ लाइक्स हैं। जावेद ने ट्रायल के लिए चैनल बनाया था, जिसमें मी एट द जू 18 सालों में अपलोड हुआ इकलौता वीडियो है। बस यहीं से यूट्यूब डेटिंग साइट से वीडियो प्लेटफॉर्म बना।

एक साल में फास्टेस्ट ग्रोइंस साइट बनी
शुरुआती ग्रोथ देखते हुए Paypal के CFO रोएलोफ बोथा ने भी इसमें पैसे लगाए और यूट्यूब को लगातार इन्वेस्टर्स मिलने लगे। लॉन्च होने के महज एक महीने बाद मई 2005 तक Youtube.com में हर दिन 30 हजार से ज्यादा यूजर्स आने लगे, 6 महीने में ही ये संख्या 20 लाख यूजर तक पहुंच गई। 2006 में यूट्यूब फास्टेस्ट ग्रोइंग साइट थी।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here