• Hindi News
  • Business
  • Reliance And Disney Sign Binding Merger Pact, RIL To Own 61% In Merged Entity

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और वॉल्ट डिज्नी Co ने भारत में अपने मीडिया ऑपरेशन को मर्ज करने के लिए एक बाइंडिंग पैक्ट (बाध्यकारी समझौते) पर साइन किया है। ब्लूमबर्ग ने रविवार को अपनी एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है।

मर्ज की गई यूनिट में रिलायंस 61% हिस्सेदारी होगी
डील के अनुसार, मर्ज की गई यूनिट में रिलायंस और उसके पार्टनर्स की मीडिया यूनिट की कम से कम 61% हिस्सेदारी होने की उम्मीद है, जबकि बाकी हिस्सेदारी डिज्नी के पास होगी।

इस सप्ताह की शुरुआत में होगी डील की घोषणा
रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टनर्स के बीच हिस्सेदारी का बंटवारा बदल सकता है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि डील क्लोज होने तक डिज्नी के अन्य लोकल एसेट्स को कैसे शामिल किया जाता है। इस सप्ताह की शुरुआत में डील की घोषणा होने की संभावना है।

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने इस महीने की शुरुआत में बताया था कि डिज्नी अपने इंडिया बिजनेस का 60% हिस्सा वायकॉम-18 को बेचने पर सहमत हो गई है। पिछले महीने जी-सोनी डील टूटने के बाद इस डील को भारतीय मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।

₹33,000 करोड़ की वैल्यूएशन पर होगी डील
डिज्नी ने अपने इंडिया बिजनेस का 60% हिस्सा वायाकॉम 18 को 3.9 बिलियन डॉलर (33,000 करोड़ रुपए) की वैल्यूएशन पर बेचने पर सहमति व्यक्त की। वायाकॉम 18 के मालिक रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी हैं।

पिछले साल अक्टूबर में रिलायंस, डिज्नी के इंडिया एसेट्स का वैल्यूएशन कर रही थी। जिसमें डिज्नी+हॉटस्टार स्ट्रीमिंग सर्विस और स्टार इंडिया शामिल है, जिसका वैल्यूएशन 7 बिलियन डॉलर से 8 बिलियन डॉलर तक है। वहीं डिज्नी ने अपने इन ऑपरेशंस की वैल्यू 10 बिलियन डॉलर आंकी थी।

IPL में ऐड राइट्स हासिल करने की तैयारी में डिज्नी ​​​​​​​और वायाकॉम
पिछले महीने यह बताया गया था कि डिज्नी स्टार और वायाकॉम-18 अपकमिंग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में एडवरटाइजिंग राइट्स हासिल करने की तैयारी कर रहे थे।

इकोनॉमिक टाइम्स ने बताया कि डिज्नी स्टार, जो अपने स्पोर्ट्स चैनलों पर IPL मैचों का प्रसारण करेगा। स्टैंडर्ड डेफिनेशन (SD) चैनल पर को-प्रेजेंटिंग और एसोसिएट स्पॉन्सरशिप के लिए 167 करोड़ और 83 करोड़ रुपए मांग रहा था।

ये खबर भी पढ़ें…

टाटा प्ले में अपनी 29.8% हिस्सेदारी रिलायंस को बेचेगी वॉल्ट-डिज्नी: डील सफल हुई तो अंबानी-टाटा के बीच यह पहला कोलैबोरेशन होगा

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) टाटा ग्रुप की टीवी और वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस प्रोवाइडर ‘टाटा प्ले’ में 29.8% स्टेक खरीदने जा रही है। रिलायंस यह स्टेक वॉल्ट डिज्नी से खरीदेगी। बिजनेस स्टैंडर्ड ने सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी है।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें…

वॉल्ट डिज्नी का भारतीय कारोबार खरीदेगा रिलायंस: साइन किया नॉन-बाइंडिंग टर्मशीट, बनेगा सबसे बड़ा मीडिया और एंटरटेनमेंट बिजनेस

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने अमेरिकी मीडिया कंपनी वॉल्ट डिज्नी के भारतीय कारोबार को खरीदने के लिए एक नॉन-बाइंडिंग टर्मशीट (एग्रीमेंट) साइन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक RIL इस डील के जरिए डिज्नी की मिनिमम 51% हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके बाद रिलायंस के पास भारत में सबसे बड़े मीडिया और एंटरटेनमेंट बिजनेस की कमान होगी। पूरी खबर पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here