नई दिल्ली48 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चाइनीज टेक कंपनी वीवो भारतीय बाजार में कल यानी 17 अप्रैल को T3X 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस फोन के लॉन्च डेट की जानकारी अपने X हैंडल पर दी है। कंपनी का दावा है कि 0.799 सैंटीमीटर थीकनेस के साथ यह सेगमेंट का सबसे पतला स्मार्टफोन होगा।

लॉन्च डेट की जानकारी के साथ इसके बैटरी-चार्जिंग, प्रोसेसर और कलर ऑप्शन शेयर कर दिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो T3X 5G में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन1 प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा।

हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसके सभी स्पेसिफिकेशंस की जानकारी पहले से ही लीक है। उन्हीं के आधार पर हम आपको वीवो T3X 5G के सभी संभावित फीचर्स शेयर कर रहे हैं…

वीवो T3X : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: वीवो T3X स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.72 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। जिसकी रेजोल्यूशन और पीक ब्राइटनेस 2,800 नीट्स होगी।
  • कैमरा: स्मार्टफोन्स के रियर पैनल पर 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा कंपनी दे सकती है।
  • बैटरी और चार्जिंग: कंपनी ने कंफॉर्म किया है कि वीवो T3X स्मार्टफोन्स में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी मिलेगी।
  • प्रोसेसर: कंपनी के मुताबिक, वीवो T3X स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 पर रन करने वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन1 प्रोसेसर मिलेगा।
  • कनेक्टिविटी: स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट, 2G से 5G बैंड सपोर्ट और साइड फिंगरप्रींट सेंसर कंपनी दे सकती है।

वीवो T3X : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले6.72 इंच FHD+
रिफ्रेश रेट120Hz
ब्राइटनेस2000 नीट्स
रेजोल्यूशन2400×1080
मेन कैमरा50MP+5MP+2MP
फ्रंट कैमरा8MP
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 6 जेन 1
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 14
बैटरी और चार्जिंग6000mAh; 44W
कलर ऑप्शनसेलेस्टियल ग्रीन और क्रिम्सन ब्लिश

स्टोरेज और एक्सपेक्टेड प्राइस

स्टोरेज ऑप्शनप्राइस
4GB + 128GB₹14,999
6GB + 128GB₹15,999
8GB + 128GB₹17,999

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here