नई दिल्ली18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टाटा मोटर्स ने अपने लाइनअप शामिल SUV कारों की नई डार्क एडिशन रेंज पेश की है। इसमें कंपनी ने नेक्सॉन, नेक्सॉन.ईवी, हैरियर और सफारी को ऑल-ब्लैक थीम के साथ लॉन्च किया है।

इन SUV के प्री-फेसलिफ्ट वर्जन के ब्लैक वैरिएंट अवेलेबल थे, लेकिन पिछले साल इन सभी मॉडलों के फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किए जाने के बाद सभी डार्क एडिशन को अपग्रेड नहीं किया था।

टाटा डार्क रेंज की शुरुआती कीमत ₹11.45 लाख
नई नेक्सन EV के डार्क एडिशन को फरवरी-2024 में नई दिल्ली में आयोजित हुए भारत मोबिलिटी एक्सपो में शोकेस किया गया था। टाटा पंच को छोड़कर टाटा के पूरे SUV लाइनअप में अब डार्क एडिशन वैरिएंट्स अवेलेबल है। डार्क रेंज की शुरुआत नेक्सॉन डार्क से होती है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.45 लाख रुपए है।

नेक्सन-नेक्सन.ईवी डार्क एडिशन में नया क्या?
टाटा नेक्सन और टाटा नेक्सन ईवी के डार्क एडिशन में ऑल ब्लैक एक्सटीरियर के साथ 16 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील दिए गए हैं। दोनों SUV के साइड फेंडर पर ‘DARK’ की बैजिंग मिलती है, वहीं इनमें ब्लैक कलर की ही ‘नेक्सन’ की बैजिंग दी गई है।

नेक्सन ईवी डार्क में ब्लू कलर में ‘ईवी’ की बैजिंग भी है, जो इसे अपने पेट्र्रोल/डीजल मॉडल से अलग दिखाती है। नेक्सन और नेक्सन ईवी डार्क एडिशन में ऑल ब्लैक इंटीरियर और लैदरेट सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इनमें हेडरेस्ट पर भी ‘डार्क’ की ब्रांडिंग दिखेगी है।

नेक्सन ईवी के डार्क एडिशन सिर्फ इसके टॉप वैरिएंट एम्पावर्ड+ लॉन्ग रेंज में ही पेश किया गया है। वहीं, नेक्सॉन पेट्रोल/डीजल का डार्क एडिशन मॉडल क्रिएटिव, क्रिएटिव+, क्रिएटिव+S, फियरलेस और फियरलेस+S वैरिएंट में अवेलेबल है।

नेक्सन और नेक्सन ईवी के डार्क एडिशन के फीचर्स और पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दोनों कारों में मिलने वाले फीचर्स और परफॉर्मेंस ऑप्शन की डिटेल्स के लिए यहां – नेक्सॉन और नेक्सॉन ईवी क्लिक करें…

हैरियर और सफारी के डार्क एडिशन में नया क्या?
सफारी डार्क एडिशन क्रिएटिव+, क्रिएटिव+ S, फियरलैस और फियरलैस + S वैरिएंट में अवेलेबल है। वहीं, हैरियर डार्क एडिशन, प्योर+ S DK, प्योर + S DK (AT), एडवेंचर + डार्क, अकम्प्लिश्ड डार्क, अकम्प्लिश्ड+ डार्क और अकम्प्लिश्ड+ 6S डार्क वैरिएंट में अवेलेबल है।

दोनों कारों में अर्बन ब्लैक कलर थीम एक्सटीरियर डिजाइन के साथ 19 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील दिए गए हैं। दोनों SUV के साइड फेंडर पर ‘DARK’ की बैजिंग मिलती है। हैरियर और सफारी डार्क एडिशन में ऑल ब्लैक इंटीरियर और लैदरेट सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इनमें हेडरेस्ट पर भी ‘डार्क’ की ब्रांडिंग दिखेगी है।

हैरियर और सफारी के डार्क एडिशन के फीचर्स और पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दोनों कारों में मिलने वाले फीचर्स और परफॉर्मेंस ऑप्शन की डिटेल्स के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here