नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
टेस्ला CEO एलन मस्क भारत दौरे पर आने वाले हैं। - Dainik Bhaskar

टेस्ला CEO एलन मस्क भारत दौरे पर आने वाले हैं।

इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली अमेरिकी कंपनी टेस्ला ने अपनी नई मार्केटिंग टीम को चार महीने बाद ही खत्म कर दिया है। कंपनी ने इस ग्लोबल टीम को लीड कर रहे सीनियर मैनेजर एलेक्स इंग्राम और जॉर्ज मिलबर्न सहित 40 कर्मचारियों के ग्रुप को निकाल दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टेस्ला के CEO एलन मस्क ट्रेडिशनल एडवरटाइजिंग को अब कारगर नहीं मानते। उनका कहना है कि कंटेंट टीम द्वारा बनाए गए विज्ञापन ‘बहुत सामान्य’ थे। टेस्ला ने पिछले साल ही ‘ग्रोथ कंटेंट’ टीम के जरिए ट्रेडिशनल एडवरटाइजिंग का इस्तेमाल करना शुरू किया था।

तब मस्क ने कहा था, ‘कंपनी थोड़ा विज्ञापन आजमाएगी और देखेगी कि यह कैसे चलता है।’ कंपनी फिलहाल आर्थिक खर्चों में भी कटौती कर रही है। हाल ही में खबर आई थी कि कंपनी ने कैलिफोर्निया स्थित अपने डिजाइन स्टूडियो और कंटेंट टीम में भी कर्मचारियों की छंटनी की है।

6 हजार से ज्यादा लोगों की जा सकती है नौकरी
न्यूज एजेंसी राउटर्स के अनुसार, टेस्ला कुल 6020 कर्मचारियों की छटनी कर सकती है। इनमें कैलिफोर्निया प्लांट के 3332 और टेक्सास प्लांट के 2688 कर्मचारी शामिल हैं। टेस्ला के न्यूयॉर्क स्थित बफेलो प्लांट से भी 285 कर्मचारियों की छंटनी होगी।

टेस्ला में 10% कर्मचारियों की होगी छंटनी
पिछले हफ्ते खबर आई थी कि टेस्ला अपनी ग्लोबल वर्कफोर्स में से 10% से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है। कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड में मंदी से जूझ रही है, जिसके चलते जल्द ही छंटनी का फैसला लिया जा सकता है।

मार्केट वैल्यू के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोमेकर की लेटेस्ट एनुअल रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर 2023 तक ग्लोबल लेवल पर कंपनी में 1,40,473 कर्मचारियों थे। कंपनी की इस छंटनी से लगभग 15,000 कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है।

टेस्ला के मुनाफे में 55% की गिरावट
टेस्ला ने मंगलवार (23 मार्च) को मार्च तिमाही का रिजल्ट जारी किया। इसमें बताया गया कि जनवरी से मार्च के बीच कमाई के मामले में कंपनी के मुनाफे में पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 55% की गिरावट हुई है।

इस दौरान कंपनी ने 21.3 अरब डॉलर की कमाई की और उसका मुनाफा 1.13 अरब डॉलर रहा। इस तिमाही में मुनाफे में बड़ी गिरावट इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री कम होने की वजह से आई है।

ये भी पढ़ें

​​​​एलन मस्क का भारत दौरा टला:मस्क 21 अप्रैल को भारत आने वाले थे, PM मोदी से करनी थी मुलाकात

स्पेसएक्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क की भारत यात्रा टल गई है। अब वे इस साल के आखिर में भारत आएंगे। एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर एक पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा ‘दुर्भाग्य से, टेस्ला में ज्यादा काम होने के कारण भारत की यात्रा में देरी हुई, लेकिन मैं इस साल के आखिर में यात्रा के लिए बहुत उत्सुक हूं।

मामले से जुड़े लोगों के अनुसार मस्क को टेस्ला की पहली तिमाही के परफॉर्मेंस से जुड़े सवालों के जवाब देने के लिए 23 अप्रैल को अमेरिका में एक कॉन्फ्रेंस कॉल में हिस्सा लेना है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

टेस्ला के लिए सेमीकंडक्टर चिप बनाएगी टाटा:कंपनियों के बीच डील, भारत में इस महीने कार मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट का ऐलान कर सकती है टेस्ला​​​​​

अब टेस्ला की सभी कारों के लिए सेमीकंडक्टर चिप टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स बनाएगी। अमेरिकी इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर टेस्ला ने इसके लिए टाटा के साथ स्ट्रैटेजिक डील साइन किया है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस डील के तहत टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स टेस्ला के ग्लोबल सप्लाई के लिए चिप मैन्युफैक्चर करेगी।

यह डील ऐसे समय में हुई है जब टेस्ला के मालिक एलन मस्क भारत आने वाले हैं। मस्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि मस्क 22 से 27 अप्रैल के बीच भारत आ सकते हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here