मुंबई2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
पुलिस ने बताया कि ईमेल भेजने वाले ने कहा कि वह अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में काम करने वाले सभी अमेरिकी को मार देगा। - Dainik Bhaskar

पुलिस ने बताया कि ईमेल भेजने वाले ने कहा कि वह अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में काम करने वाले सभी अमेरिकी को मार देगा।

मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स इलाके में स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास को बम से उड़ाने की धमकी मिली। मुंबई पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 3.50 बजे [email protected] के आईडी से ईमेल मिला है।

मेल भेजने वाले ने खुद को अमेरिकी नागरिक होने का दावा किया। उसने कहा कि वह अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के ऑफिस को उड़ा देगा। साथ ही वहां काम करने वाले सभी अमेरिकी लोगों को भी मार देगा।

घटना के बाद मुंबई की बांद्रा कुर्ला पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ FIR दर्ज की है। अधिकारियों ने बताया कि IPS की धारा 505(1)(बी) और 506(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।

दिसंबर 2023 में दिल्ली में इजराइली एम्बेसी के पास धमाके हुए

पिछले साल 26 दिसंबर को दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित इजराइली एम्बेसी के पास लो इंटेंसिटी के दो धमाके हुए थे। जांच के दौरान पता चला कि धमाका एम्बेसी से 260 मीटर नंदास हाउस के गेट नंबर -4 पर हुआ था और इस जगह पर कोई CCTV कैमरा नहीं लगा था।

पुलिस को एम्बेसी के पास का एक CCTV फुटेज मिला। इसमें दो संदिग्ध लोग दिखे थे। दिल्ली पुलिस को मौके से लेटर भी मिला, जो इजराइल के झंडे में लिपटा हुआ था। यह इंग्लिश भाषा में लिखा एक पेज का लेटर था, जो ‘सर अल्लाह रेजिस्टेंस’ ग्रुप से जुड़ा हुआ है। इसमें जियोनिस्ट, गाजा, फिलिस्तीन शब्द लिखे गए हैं।

जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस तरह से लेटर को रखा गया था, उससे पता चलता है कि इजराइल-हमास युद्ध के कारण यह इजराइली एम्बेस्डर्स को धमकी देने की एक साजिश थी। पूरी खबर पढ़ें…

2021 में भी इजराइली एम्बेसी के बाहर हुआ था धमाका

दिल्ली में 29 जनवरी 2021 को भी इजराइली दूतावास के बाहर शाम को ब्लास्ट हुआ था। इससे दूतावास के बाहर खड़ी पांच गाड़ियों के शीशे टूट गए थे।

दिल्ली में 29 जनवरी 2021 को भी इजराइली दूतावास के बाहर शाम को ब्लास्ट हुआ था। इससे दूतावास के बाहर खड़ी पांच गाड़ियों के शीशे टूट गए थे।

2021 में इसी एम्बेसी के बाहर एक कम तीव्रता वाला धमाका हुआ था। इसमें तीन कारों को नुकसान पहुंचा था। NIA अब तक इसकी जांच कर रही है। तब धमाके के बाद इजराइल ने ईरान पर साजिश का आरोप लगाया था। मौके से एक लेटर बरामद हुआ था। इसमें कहा गया था कि ये ईरान के कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या का बदला है।​​​​​​​​​​​​​​

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here