7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विक्रांत मैसी फिल्म twelfth फेल के बाद से ही चर्चा में रहे हैं। इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में स्टारकिड्स और नेपोटिज्म पर बात की है। उनका कहना है कि पहले उनकी सोच भी स्टारकिड्स को लेकर बाकी लोगों की तरह ही थी। विक्रांत ने कहा- जब मैंने एक स्टारकिड के साथ काम किया तो मैंने देखा कि वो अपने काम पर कितनी मेहनत करती हैं।

उन्होंने सारा अली खान का उदाहरण दिया। विक्रांत ने कहा कि पहले वो सारा को लेकर भी यही सोच रखते थे। लेकिन उनके साथ काम करने के बाद उन्हें लेकर मेरी सोच बदली। मैंने इसके लिए बाद में सारा से माफी भी मांगी।

फिल्म गैसलाइट में एक साथ नजर आए थे विक्रांत और सारा।

फिल्म गैसलाइट में एक साथ नजर आए थे विक्रांत और सारा।

क्या है पूरा मामला

फिल्म कंपैनियन को दिए इंटरव्यू में विक्रांत मैसी से पूछा गया कि उन्हें क्यों नहीं लगा था कि सारा अली खान सुझाव या सलाह सुनने वालों में से नहीं होंगी।

इस पर विक्रांत ने कहा- स्टारकिड होने की वजह से मैंने पहले से सोच लिया था कि वो अपने बाल और मेकअप पर ज्यादा फोकस्ड होंगी। उन्होंने कहा- ये सब इसलिए हुआ क्योंकि उस बीच नेपोटिज्म को लेकर बहुत बहस चल रही थी।

गैसलाइट हॉरर थ्रिलर फिल्म थी।

गैसलाइट हॉरर थ्रिलर फिल्म थी।

विक्रांत ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- मैं भी इसका शिकार हो गया और इन बातों पर विश्वास कर लिया। आप जिस पर विश्वास करते हैं वो कई हद तक आपके आस-पास चल रहा होता है। विक्रांत ने कहा- मुझे लगा उनकी प्रायोरिटी शायद बाल और मेकअप होंगे। मैंने सारा को ये बात बताई और उनसे माफी भी मांगी थी।

फिल्म गैसलाइट में विक्रांत और सारा ने साथ काम किया था

विक्रांत ने आगे कहा कि मैं जानता हूं कि ये गलत है। मैं गैसलाइट की शूटिंग के दौरान ये बात समझ चुका था कि सारा कितना मेहनत करती हैं। एक एक्टर के तौर पर वो अपने काम को कितनी प्राथमिकता देती हैं। मैं उनके काम से बहुत इंप्रेस हुआ था। लेकिन सारा ने विक्रांत से कहा- मुझे थोड़ी-थोड़ी इसकी आदत हो गई है। मैं समझती हूं कि मैं कहां से आई हूं, मैं कौन हूं। मुझे लोगों की ऐसी सोच से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

विक्रांत की अपकमिंग फिल्में

वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्रांत आदित्य निंबालकर की सेक्टर 36, तापसी पन्नू की फिर आई हसीन दिलरुबा और देवांग भावसार की ब्लैकआउट में नजर आएंगे। एक्टर के पास इस समय काफी अच्छे प्रोजेक्ट्स हैं।

सारा अली खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

हाल ही सारा अली खान की फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। अब वो फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ की रिलीज को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here