17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
रूसी पत्रकार पवेल जरूबिन को इंटरव्यू देते रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन। - Dainik Bhaskar

रूसी पत्रकार पवेल जरूबिन को इंटरव्यू देते रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि वो अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए ट्रम्प की बजाय बाइडेन को ज्यादा ज्यादा बेहतर मानते हैं। दरअसल, रूसी पत्रकार पवेल जरूबिन पुतिन का इंटरव्यू कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने रूसी राष्ट्रपति से सवाल किया कि डेमोक्रैट बाइडेन या रिपबल्किन ट्रम्प में से किसे रूस के हिसाब से बेहतर मानते हैं।

इस पर पुतिन ने हिचकिचाते हुए जवाब दिया- बाइडेन। वो ज्यादा अनुभवी हैं, उनके बार में अनुमान लगाना ज्यादा आसान है। बाइडेन पुराने ख्यालों की राजनीति करने वालों में से हैं। हालांकि, हम किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ काम करने के लिए तैयार हैं।

फुटेज जून 2023 का है, जब हेलीकॉप्टर से उतरते वक्त बाइडेन का सिर टकरा गया था।

फुटेज जून 2023 का है, जब हेलीकॉप्टर से उतरते वक्त बाइडेन का सिर टकरा गया था।

पुतिन बोले- ट्रम्प का अमेरिका और उसके सहयोगियों को लेकर अलग नजरिया
यह पहला मौका है जब पुतिन ने सार्वजनिक मंच पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 को लेकर कोई बयान दिया हो। इससे पहले बाइडेन की मेंटल हेल्थ को लेकर पुतिन ने कहा- मैंने उनसे 3 साल पहले स्विट्जरलैंड में मुलाकात की थी। तब भी लोग यही कहते थे कि बाइडेन अपना काम नहीं कर पाएंगे। हालांकि, मुझे उनसे मिलकर ऐसा कुछ भी नहीं लगा।

पिछले साल जून में हेलिकॉप्टर में चढ़ते वक्त बाइडेन का सिर उससे टकरा गया था। इस पर पुतिन ने मजाकिया लहजे में कहा- हम सबका ही सिर कभी न कभी टकराया है। अगर ट्रम्प की बात करें तो वे सिस्टम से हटकर चलने वाले राजनेता हैं। उनका ज्यादातर मामलों में एक अलग नजरिया रहता है। अमेरिका को अपने सहयोगियों के साथ कैसे रिश्ते बनाने हैं, इसको लेकर भी उनकी सोच अलग है।

ट्रम्प ने कहा था- रूस को नाटो देशों पर हमले के लिए उकसाउंगा
अमेरिका में इस साल होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए एक बार फिर से बाइडेन और ट्रम्प में मुकाबला होने के कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच चुनाव प्रचार के दौरान ट्रम्प ने लगातार पुतिन को लेकर नर्म रवैया अपनाया है।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ट्रम्प ने कहा था- नाटो के कई देश अपने डिफेंस क्षेत्र पर ज्यादा पैसे नहीं खर्च कर रहे हैं। अगर ऐसे ही चलता रहा तो मैं रूस को इन देशों पर हमला करने के लिए उकसाउंगा। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, ट्रम्प ने बतौर राष्ट्रपति अपने पहले कार्यकाल में भी पुतिन की आलोचना से बचते नजर आते थे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर ट्रम्प राष्ट्रपति बनते हैं तो वो रूस को लेकर सख्त रवैया नहीं अपनाएंगे।

रूस में मार्च में होंगे राष्ट्रपति पद के चुनाव
अमेरिका से पहले इस साल मार्च में रूस में भी राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं। पुतिन 1999 से ही रूस की सत्ता संभाल रहे हैं। इस बार भी उनके राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ है। रूस के चुनाव में पुतिन के खिलाफ खड़े हुए दोनों उम्मीदवारों को गलत दस्तावेज पेश करने पर डिस्क्वालिफाई कर दिया गया है। दोनों ही उम्मीदवार यूक्रेन जंग के खिलाफ थे।

बाली में हुए G20 समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का एक फोटो वायरल हुआ था। इस समिट में उनके हाथ में एक कागज था। इस पर लिखा था कि उन्हें समिट हॉल में क्या-क्या करना है। मसलन, कहां बैठना है- कब और कितनी देर बोलना है।

बाली में हुए G20 समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का एक फोटो वायरल हुआ था। इस समिट में उनके हाथ में एक कागज था। इस पर लिखा था कि उन्हें समिट हॉल में क्या-क्या करना है। मसलन, कहां बैठना है- कब और कितनी देर बोलना है।

अमेरिका में बाइडेन की याददाश्त पर सवाल
दूसरी तरफ राष्ट्रपति चुनाव से पहले बाइडेन की याददाश्त को लेकर सवाल उठ रहे हैं। खुद बाइडेन ने याददाश्त के आरोपों का खंडन करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान वे गाजा को लेकर सवाल पर हमास का नाम भूल गए। इसके बाद मिस्र के नेता अब्देल फतह अल-सिसी को मैक्सिको का राष्ट्रपति बता बैठे।

कुछ दिन पहले सामने आए एक क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट में उन्हें ‘अच्छे इरादे और कमजोर याददाश्त वाला बुजुर्ग’ बताया गया था। इसके बाद अब अमेरिका में बाइडेन के डिमेंशिया टेस्ट की मांग जोर पकड़ रही है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद अब कई एक्सपर्ट ने व्हाइट हाउस से यह जांच कराने को कहा है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here