नई दिल्ली22 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आधार कार्ड हमारे देश में एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। इसे सभी जगह आईडी प्रूफ के रूप में स्वीकार किया जाता है। कई बार देखा जाता है कि लोग बिना किसी जांच के किसी भी आधार नंबर को सही मान लेते हैं, लेकिन हर 12 डिजिट वाला नंबर आधार नहीं होता है।

ऐसे में अगर आप किसी को अपने घर में किराएदार या नौकरी पर रखते हैं तो उसका आधार नंबर वेरिफिकेशन करना बहुत जरूरी है। इससे पता चलेगा कि कहीं उसका आधार फर्जी तो नहीं है और वो व्यक्ति गलत नहीं है। क्योंकि कोई गलत व्यक्ति कागज का फर्जी आधार तो बनवा सकता है लेकिन UIDAI की साइट पर इसकी सही जानकारी मिलती है।

फ्री में कर सकते हैं वेरिफाई
UIDAI किसी का भी आधार नंबर वेरिफाई करने की सुविधा उपलब्ध कराती है। इसकी प्रोसेस बहुत आसान है और इसके लिए आपसे कोई शुल्क भी नहीं लिया जाता। हम आपको इसकी प्रोसेस बता रहे हैं…

आधार वेरिफिकेशन की प्रॉसेस

  • सबसे पहले uidai.gov.in पर जाएं।
  • ‘My Aadhaar’ सेगमेंट के ‘आधार सर्विसेज’ सेक्‍शन में ‘वेरिफाई आधार नंबर’ पर क्लिक करें।
  • अब नए खुले पेज पर आधार नंबर और वहां मौजूद सिक्‍योरिटी कोड डालकर ‘वेरिफाई’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अगर आपके द्वारा डाला गया 12 डिजिट वाला नंबर आधार नंबर ही है और डिएक्टिवेट नहीं हुआ है तो आपके आधार नंबर के मौजूद होने और ऑपरेशनल होने का स्‍टेटस वेबसाइट पर शो होगा।
  • इससे आपको पता चल जाएगा आपको जो आधार दिया गया है वो आधार है भी या नहीं।

एम आधार ऐप से भी कर सकते हैं वेरिफिकेशन

  • आधार कार्ड में क्विक रेस्पॉन्स (QR) कोड होता है, जिसका उपयोग वेरिफिकेशन के लिए किया जा सकता है।
  • इसके लिए मोबाइल ऐप mAadhaar डाउनलोड करना होगा।
  • इसमें आपको आधार वेरिफिकेशन के दो ऑप्शन मिलेंगे।
  • पहले ऑप्शन ‘आधार वेरिफाई’ में आप आधार नंबर से वेरिफिकेशन कर सकेंगे।
  • दूसरे ऑप्शन ‘QR कोड स्कैनर’ में आधार कार्ड पर दिए QR कोड को स्कैन करके पता कर सकेंगे की आधार नंबर सही है या नहीं।
  • इसके अलावा आप Aadhaar QR scanner ऐप के जरिए भी QR कोड स्कैन करके आधार की सही जानकारी पा सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here