1 घंटे पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक

एक्टर करण कुंद्रा की फिल्म ‘तेरा क्या होगा लवली’ हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे किसी लड़की की शादी के लिए उसका रंग अहम किरदार निभाता है।

करण की मानें तो एक समय था जब वे भी लड़कियों के रंग पर कमेंट करते थे। हालांकि, वक्त के साथ-साथ उन्हें एहसास हुआ कि वे कितने गलत थे।

दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान, करण ने कहा, ‘बचपन में स्कूलिंग के दौरान, हम दूसरे लड़कों को बोलते थे कि क्या लड़कियों की तरह चल रहा है। वहीं, जब कुछ सालों पहले किसी ने मुझसे कहा, ‘क्या लड़कियों की तरह दिखता है, तो मुझे ‘बहुत बुरा लगा। मैंने जवाब में उससे कहा, ‘तू मुझे नीचा दिखाने के लिए लड़की बोल रहा है’। हालांकि, सच्चाई ये थी कि ये हरकत मैं भी तो करता था।

बचपन में काली कलूटी-बैंगन लूटी जैसी बातें बोलता था जोकि नैचुरली इंसल्ट थी। उस वक्त तो कभी एहसास ही नहीं हुआ कि हम कितना गलत करते थे। अब बड़े हुए तो समझ आया कि हम कितनी बेवकूफियां कर चुके हैं।’

फिल्म के बारे में अभिनेता कहते हैं, ‘इस फिल्म को करने के बाद, बहुत अच्छी फीलिंग आ रही है। मैं हमेशा से एक ऐसे प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना चाहता था जिसमें हम सोसाइटी की सच्चाई सामने रख पाएं। हमारे देश में सांवला रंग किसी टैबू से कम नहीं।

वैसे, कई लोग ऐसे भी हैं जो कहते हैं कि उन्हें रंग वगैरा से फर्क नहीं पड़ता। यहीं लोग अपने सोशल मीडिया पर बिना फिल्टर कोई फोटो नहीं अपलोड करेंगे। फिल्म में इस सेंसिटिव टॉपिक को एंटरटेनमेंट के जरिए दिखाया गया है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘आजकल सोशल मीडिया का दौर है। कई लडकियां-औरतें बहुत अच्छा काम करती हैं। मैं उन्हें अपलिफ्ट करने की ख्वाहिश रखता हूं। उदाहरण के तौर पर, मैंने एक वीडियो देखा जहां औरतें बहुत ही ईमानदारी से बालों के तेल का बिजनेस कर रही हैं। वो लोग अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए काफी स्ट्रगल कर रही हैं।

आजकल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बहुत पैसा लेते हैं, इस तरह के बिजनेस को प्रमोट करने के लिए। इसीलिए मैंने अपनी टीम से उन्हें संपर्क करने की बात कही। वे लोग अच्छा काम कर रहे हैं। मैं आगे चलकर भी ऐसे लोगों को सपोर्ट करना चाहूंगा।’

बातचीत के दौरान, अभिनेता ने बताया कि एक समाय वे काफी एग्रेसिव नेचर के थे। अब उनकी पर्सनालिटी में बदलाव आया है। उन्होंने कहा, ”रोडीज’ से लेकर ‘टेम्पटेशन आइलैंड’ के बीच, करण कुंद्रा में बहुत बदलाव आया है। पहले मैं बहुत एग्रेसिव था लेकिन अब मैं लोगों के नेचर को समझता हूं। जजमेंटल बिलकुल नहीं हूं।

गुस्सा अब भी आता है लेकिन अब सिचुएशन को प्यार से हैंडल करता हूं। दूसरों की जिंदगी की जर्नी देखकर मैंने बहुत कुछ सीखा। किताबें पढ़कर, मोटिवेशन वीडियो देखकर प्रेरित हुआ हूं। पहले और अब के करण कुंद्रा में बहुत फर्क है।’

हाल ही में अभिनेता अपनी विंटेज कार को लेकर भी चर्चा में थे। सोशल मीडिया पर करण ने बताया कि उनकी ये कार चोरी हो गई है। इस बारे में करण कहते हैं, ‘मेरी गाड़ी मिल गई है। मेरी टीम ने ही ये खुराफात की थी। उन्होंने बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर इसे छिपा दिया था। शुरुआत में मुझे बहुत गुस्सा आ रहा था, चिढ़ मच रही थी। लेकिन फिर उनकी पोल खुल गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here